नई दिल्ली, पीटीआइ। मंगलवार को सोना सस्ता हुआ, जबकि चांदी महंगी हो गई। वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं की कमजोर कीमतों और रुपये की मजबूती के बीच राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को सोना मामूली गिरावट के साथ 3 रुपये कम होकर 45,258 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबार में सोना 45,261 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
चांदी पिछले कारोबार में 58,710 रुपये प्रति किलोग्राम से 40 रुपये बढ़कर 58,750 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।मंगलवार को शुरुआती कारोबार में भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 15 पैसे बढ़कर 73.59 पर पहुंच गया।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,761 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 22.42 डॉलर प्रति औंस पर सपाट कारोबार कर रही थी।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज, सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज), तपन पटेल के अनुसार, ‘दो दिवसीय यूएस एफओएमसी (फेडरल ओपन मार्केट कमेटी) की बैठक आज से शुरू होगी और बाजार के प्रमुख लोग फेड के अधिकारियों की टिप्पणियों का इंतजार करेंगे।’
सोने की वायदा कीमत
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर शाम 04:46 बजे अक्टूबर, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का दाम 54 रुपये यानी 0.12 फीसद बढ़कर 46332 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।
चांदी की वायदा कीमत
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर शाम 04:50 बजे दिसंबर 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 704 रुपये यानी 1.18 फीसद बढ़कर 60313 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी।