All for Joomla All for Webmasters
महाराष्ट्र

Maharashtra Weather Forecast: मुंबई में 23 सितंबर लगातार बारिश की संभावना, अन्य इलाकों में भी दिखेगा बरसात का असर

rain

Maharashtra Weather Forecast: महाराष्ट्र में बरसात ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है. मुंबई व इसके आसपास के क्षेत्रों में 23 सितंबर तक मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई गई है. बता दें कि बीते रात मुंबई में जोरदार बारिश देखने को मिली. स्काईमेट द्वारा जारी अनुमान के मुताबिक मुंबई में बरसात के कारण जगह जगह जलभराव की स्थिति पैदा हो सकती है. स्काईमेट के विशेषज्ञ महेश पुलावत की मानें तो केवल मुंबई नहीं बल्कि देशभर में 23 सितंबर तक जोरदार बारिश देखने को मिलेगी

उन्होंने विदर्भ के इलाकों में बारिश होने का अनुमान लगाया है. वहीं विदर्भ क्षेत्र में डैम में भी जलस्तर बढ़ गया है. नदी तट पर रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. स्काईमेट ने अनुमान लगाया है कि 23 सितंबर के बाद मौसम साफ होगा और बारिश रूकने की संभावना है. इसके बाद बारिश लगातार न होकर रूक रूककर देखने को मिलेगी. इस कारण लोगों से पैनिक न होने को कहा गया है

भारी बारिश का कहर

गोंदियां जिले में सोमवार के दिन जोरदार बारिश देखने को मिल रही है. वहीं चंद्रपुर में भी बरसात देखने को मिल रही है. देवरी आमगावव रोड से डवकी गांव के पास पुल के आधा फुट ऊपरतक पानी आ गया है. यह पुल तत्काल के लिए बनाया गया है. लोग जान जोखिम में डालकर इस पुल से आना जाना कर रहे हैं. वहीं बीते कल गणेश विसर्जन के समय काफी बारिश हुई. लेकिन चंद्रपुर जिले में डैम्स और तालाबों में अभी पर्याप्त मात्रा में पानी जम नहीं हो पाया है. इस कारण अगले दो तीन दिनों के लिए बारिश का अनुमान जताए जाने से लोग खुश हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top