All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Aditya Birla Sun Life AMC IPO: जल्द आने वाला है इस MF कंपनी का IPO, जानें प्राइस बैंड सहित ये जरूरी जानकारियां

mutual funds

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। IPO निवेशकों के पास आने वाले दिनों में निवेश करने का एक काफी बेहतर मौका है। आने वाले दिनो में आदित्य बिड़ला कैपिटल (ABCL) के निदेशक मंडल ने आदित्य बिड़ला सन लाइफ AMC (ABSL AMC) की बिक्री के प्रस्ताव के माध्यम से Initial Public Offering (IPO) को अपनी मंजूरी दे दी है। आदित्य बिड़ला सन लाइफ AMC का यह IPO, 28 सितंबर को एंकर निवेशकों के लिए खुला रहेगा। वहीं, आम निवेशकों के लिए यह 29 सितंबर को खुला रहेगा। कंपनी का सार्वजनिक पेशकश 1 अक्टूबर को बंद होगा।

IPO के लिए प्राइस बैंड 695 से 712 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है और इसके लिए न्यूनतम बोली लॉट 20 इक्विटी शेयरों कीर तय की गई है। कंपनी ने एक फाइलिंग में यह जानकारी दी है कि, IPO में 28,50,880 इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश शामिल है। आदित्य बिड़ला सन लाइफ AMC (ABSL AMC), में कंपनी के पास सन लाइफ द्वारा प्रत्येक 5 रुपये के अंकित मूल्य के 3,60,29,120 इक्विटी शेयरों की बिक्री शामिल है। यह दोनों मिल कर 13.50 फीसद के पेड अप शेयर कैपिटल बनाते हैं।

आदित्य बिड़ला सन लाइफ AMC (ABSLAMC) ने कहा कि उन्होंने 19 अप्रैल को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के साथ एक रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दायर किया था। 22 सितंबर को रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के पास दायर रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस को 23 सितंबर को मंजूरी दे दी गई थी। आरएचपी के अनुसार, आईपीओ में एबीसीएल एएमसी के सार्वजनिक शेयरधारक व्यक्तिगत और हिंदू अविभाजित परिवार द्वारा खरीद के लिए 1,944,000 इक्विटी शेयरों का आरक्षण भी शामिल है।

आदित्य बिड़ला सन लाइफ AMC के बारे में

आदित्य बिरला सनलाइफ AMC म्यूचुअल फंड क्षेत्र की एक कंपनी है। म्यूचुअल फंड में पैसा लगाने वालों के लिए आदित्य बिरला सनलाइफ AMC एक बेहतर माध्यमों में से एक हो सकता है। निवेशक डेट या इक्विटी म्यूचुअल फंड में पैसा लगाकर बेहतर रिटर्न हासिल कर सकते हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top