नई दिल्ली, टेक डेस्क। चीन की स्मार्टफोन कंपनी वीवो (Vivo) ने पोस्टर जारी कर अपनी लेटेस्ट वीवो एक्स 70 सीरीज (Vivo X70 Series) की भारत में लॉन्चिंग की घोषणा कर दी है। वीवो एक्स 70 सीरीज के वीवो एक्स 70 (Vivo X70), वीवो एक्स 70 प्रो (Vivo X70 Pro) और वीवो एक्स 70 प्रो प्लस (Vivo X70 Pro Plus) को 30 सितंबर के दिन भारत में पेश किया जाएगा। आपको बता दें कि इन तीनों स्मार्टफोन को सबसे पहले चीन में लॉन्च किया गया था।
Vivo X70 सीरीज की संभावित कीमत
हाल ही में सामने आई लीक की मानें तो कंपनी वीवो एक्स 70 प्रो प्लस की कीमत 84,990 रुपये रख सकती है। वहीं, इस सीरीज के बेस मॉडल वीवो एक्स 70 की कीमत 40 से 50 हजार के बीच रखी जा सकती है। जबकि इसका अपग्रेडेड मॉडल वीवो एक्स 70 प्रो 50 से 60 हजार रुपये के बीच के प्राइस टैग के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। फिलहाल, वीवो एक्स 70 सीरीज की कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।
Vivo X70
वीवो एक्स 70 स्मार्टफोन में 6.56 इंच का एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080×2,376 पिक्सल होगा। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसमें डुअल-सिम स्लॉट दिया जाएगा। यह स्मार्टफोन Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। इसके अलावा फोन में MediaTek Dimensity 1200 प्रोसेसर का सपोर्ट मिल सकता है।
Vivo X70 Pro
बेहतर परफॉर्मेंस के लिए वीवो एक्स 70 प्रो में 4,450mAh की बैटरी और Exynos 1080 प्रोसेसर दिया जाएगा। इसके साथ ही फोन में एचडी डिस्प्ले और क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का periscope लेंस के साथ दो 12MP के सेंसर होंगे। जबकि सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा मौजूद होगा।
Vivo X70 Pro+
वीवो एक्स 70 प्रो प्लस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 और रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसमें क्वालकॉम का Snapdragon 888+ प्रोसेसर और 12GB की रैम दी जाएगी। इसके अलावा स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 48MP का Sony IMX598 अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 12MP का पोट्रेट लेंस और 8MP का टेलीफोटो लेंस होगा। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा मिलेगा।