कर्नाटक की राजधानी बेंगलोर में सोमवार सुबह एक तीन मंजिला इमारत ढह गई। इमारत के ढहने से ठीक पहले दमकल विभाग ने उसे खाली करा लिया था। इमारत में लक्कासंद्रा में नम्मा मेट्रो के प्रवासी श्रमिक रह रहे थे। इमारत गिरने के तुरंत बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस के मुताबिक अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बताया गया कि लगभग 20 मजदूर इमारत में रह रहे थे।
Karnataka: A building collapsed in Bengaluru today, no casualties or injuries reported so far. Fire Department had evacuated the building before it collapsed. Officials rushed to the spot. Details awaited.
Source :