LPG Cylinder Price: मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने नए एलपीजी कंपोजिट सिलेंडर को हरी झंडी दिखा दी है, जिसके बाद नया एलपीजी सिलेंडर 700 रुपये में मिलेगा.
LPG Cylinder Price: कंपोजिट सिलेंडर लॉन्च करने की बात काफी समय से चल रही थी, जो अब सच हो गई है. अब भारी सिलेंडर के दिन लदने वाले हैं, क्योंकि अब गैस कंपनियां कंपोजिट सिलेंडर लॉन्च करने जा रही हैं. यह ऐसे कंपोजिट सिलेंडर होंगे जो पुराने घरेलू एलपीजी सिलेंडर से 7 किलो हल्के होंगे और खूबसूरत भी होंगे. इतना ही नहीं, आपको सीधे पता चल जाएगा कि इसमें कितनी गैस बची है
सांसद हेमा मालिनी कंपोजिट्स 25 सितंबर को मथुरा से सिलेंडर लॉन्च कर दिया है. इस सिलेंडर की कीमत 700 रुपये बताई जा रही है लेकिन गैस सस्ती नहीं हुई है. लेकिन यहां पर यह बात साफ करना जरूरी है कि इसके दाम नहीं घटाए गए हैं, बल्कि इसमें 4 किलो गैस कम की गई है. यानी इसके अंदर सिर्फ 10 किलो गैस आएगी और इसकी कीमत 700 रुपये होगी.
यह भी जानकारी मिल रही है कि सिलेंडर 10 किलो और 5 किलो के रूप में मिलेगा, 10 किलो के लिए लगभग 700 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि 5 किलो सिलेंडर की कीमत 363 रुपये रखी गई है. कंपोजिट प्राप्त करने के लिए सिलेंडर, ग्राहकों को 10 किलो के लिए 3350 रुपये और 5 किलो के सिलेंडर के लिए 2150 रुपये की सुरक्षा देनी होगी.
यह कंपोजिट सिलेंडर सबसे पहले अहमदाबाद, रांची, रायपुर, जयपुर, हैदराबाद, फरीदाबाद, दिल्ली, लुधियाना जैसे 28 शहरों में उपलब्ध होगा. बता दें, यह लोहे के गैस सिलेंडर से काफी हल्का होगा. पुराने घरेलू खाली सिलेंडर का वजन 17 किलो था और गैस भरने के बाद करीब 31 किलो हुआ करता था.