जेएनएन, चंडीगढ़। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह गृह मंत्री अमित शाह से मिलने उनके आवास पर जा रहे हैं। पंजाब की राजनीति के हिसाब इसे बेहद महत्वपूर्ण घटना बताया जा रहा है। कैप्टन अमरिंदर कल दिल्ली गए थे। तब से ही संभावना जताई जा रही थी कि वह अमित शाह सहित कई अन्य वरिष्ठ भाजपा नेताओं से मुलाकात करेंगे। हालांकि तब कैप्टन के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने इसे कयासबाजी करार दिया था।
रवीन ठुकराल ने कहा था कि वह दिल्ली स्थित कपूरथला हाउस को खाली करने के लिए दिल्ली गए हैं। वहीं, पंजाब कांग्रेस में नवजोत सिंह सिद्धू के प्रधान पद से इस्तीफा देने के बाद राज्य में राजनीति गरमाई हुई है। चर्चाओं का बाजार गर्म है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह किसान आंदोलन को खत्म कराने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। कैप्टन की इससे पहले भी मुख्यमंत्री रहते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात होती रही, लेकिन सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद इस मुलाकात को अहम माना जा रहा है।