नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर स्मृति मंधाना ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले ऐतिहासिक डे नाइट टेस्ट मैच में इतिहास रचा है। अपने टेस्ट करियर का सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली इस ओपनर ने पिंक बाल टेस्ट में शतक जमाया। उन्होंने भारत की तरफ से डे नाइट टेस्ट में शतक बनाने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल किया। पहले दिन भारतीय टीम ने बल्लेबाजी करते हुए बारिश की वजह से खेल रोके जाने तक 1 विकेट पर 132 रन बनाए थे।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विस्फोटक ओपनर ने ओस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पहले पिंक बाल टेस्ट में शानदार शतकीय पारी खेल इतिहास रचा। वह इस पिंक बाल से खेले जा रहे टेस्ट में शतक जड़ने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं। टेस्ट में इससे पहले मंधाना ने सबसे बड़ी 78 रन की पारी खेली थी। मैच के पहले दिन 11 चौके की मदद से 51 गेंद पर भारतीय ओपनर ने अपना अर्धशतक बनाया था। वह पिंक बाल टेस्ट में अर्धशतक बनाने वाली पहली महिला बल्लेबाज भी बनीं।
टेस्ट मैच के पहले दिन ही उन्होंने अपने टेस्ट करियर की सबसे बड़ी पारी का स्कोर बना डाला था। बारिश की वजह से मैच रोके जाने के वक्त वह 80 रन पर बल्लेबाजी कर रही थी। उन्होंने पहले विकेट के लिए शेफाली वर्मा के साथ 93 रन की साझेदारी निभाई। 15 साल के बाद भारत और आस्ट्रेलिया की महिला टीम के बीच कोई टेस्ट मैच खेला जा रहा है।