गुरुग्राम/फरीदाबाद/सोनीपत, जागरण संवाददाता। कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में भले ही तेजी से कमी आई है, लेकिन संभावित तीसरी लहर का खतरा अब भी बरकरार है। इस बीच कोरोना के खतरे और प्रभाव के मद्देनजर दिल्ली से सटे हरियाणा के एनसीआर के अंतर्गत आने वाले शहरों में भी आगामी 18 अक्टूबर तक लाकडाउन बढ़ा दिया है। इस दौरान त्योहारी सीजन में लगने वाले मेलों पर रोक रहेगी। खासतौर से आगामी दीवाली छठ त्योहार के मद्देनजर खास सतर्कता बरती जाएगी।
वहीं, ‘महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाण’ के तहत लाकडाउन को 18 अक्टूबर तक बढ़ाने के साथ दक्षिण हरियाणा और सोनीपत के विश्वविद्यालयों को पूर्ण उपस्थिति के साथ खोलने के आदेश जारी किए हैं। इसके साथ ही छात्रावासों में रहने वाले छात्रों का पूरी तरह से वैक्सीनेट होना जरूरी बताया गया है।
यह भी जानें
- सप्ताह के सभी दिनों में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रात का कर्फ्यू लागू रहेगा।
- कोरोना गाइडलाइन के तहत सभी दुकानें खुल रही हैं।
- स्वीमिंग पूल भी खुल रहे हैं, लेकिन इस दौरान कोरोना गाइडलाइन समेत रेगुलर सैनिटाइजेशन जरूरी है।
- स्वीमिंग पूल से जुड़े सिर्फ वही स्टाफ आ सकेंगे, जिन्हें कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगी हुई हैं।
- रेस्तरां, बार और क्लब अब एक घंटे अधिक यानी रात 11 बजे तक खुल रहे हैं।
- 15 अक्टूबर तक आनलाइन कक्षाएं चलाने का निर्देश है।
गुरुग्राम में तैयारियां हुईं पूरीच आज से शुरू होगा रामलीला मंचन
उधर, गुरुग्राम में श्री दुर्गा रामलीला कमेटी, जैकबपुरा द्वारा रामलीला के मंचन से संबंधित सभी प्रकार की तैयारियां रविवार को पूरी कर ली गईं हैं। सोमवार से इसका शुभारंभ 1008 बाबा प्रकाश पुरी के शिष्य रवि पुरी द्वारा किया जाएगा। आयोजकों का कहना है कि रामलीला मंचन के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी प्रकार के प्रोटोकाल का पालन किया जाएगा।
श्री दुर्गा रामलीला कमेटी के मीडिया प्रभारी राज सैनी बिसरवाल ने बताया कि कोविड-19 से संबंधित सुरक्षा के मद्देनजर सभी कलाकारों के टीकाकरण को सुनिश्चित किया गया है। रामलीला के निर्देशक अशोक सौदा, गोपाल जलिंदरा व तेजिंदर सैनी पिछले सवा माह से सभी कलाकारों की तैयारी करा रहे हैं। इस बार रामलीला में नारद की भूमिका पहली बार केशव जालिंद्र निभाएंगे।
राज सैनी का कहना है कि सभी कलाकारों ने रामलीला की उत्कृष्ट तैयारियां की हैं। अपने अभिनय से वह सभी का दिल जीतेंगे। कहना कहना कोरोना महामारी के मद्देनजर दर्शकों की सुरक्षा को लेकर विशेष प्रबंध किए गए हैं। रामलीला के पहले दिन की शुरुआत हर बार की तरह से इस बार नारद मोह से किया जाएगा।