All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

SBI, भारतीय नौसेना ने NAV-eCash card किया लॉन्च, मिलेंगी ये सुविधाएं

eCash card

नई दिल्ली, पीटीआइ। भारतीय स्टेट बैंक और भारतीय नौसेना ने सोमवार को देश के सबसे बड़े नौसैनिक विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य पर एसबीआई का NAV-eCash card लॉन्च किया। बैंक ने कहा कि यह कार्ड समुद्र में जहाज की तैनाती के दौरान भौतिक नकदी को संभालने में कर्मियों के सामने आने वाली कठिनाइयों को दूर करेगा।

नौसैनिक जहाजों के बुनियादी ढांचे से पेमेंट को रुकावट आती है, खासकर जब जहाज बीच समुद्र में होता है जहां कोई कनेक्टिविटी नहीं होती है। NAV-eCash card, अपनी डबल चिप टेक्नोलॉजी के साथ ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों लेनदेन की देगा।

बैंक के प्रबंध निदेशक (खुदरा और डिजिटल बैंकिंग) सी एस सेट्टी ने कहा कि एक सुरक्षित, सुविधाजनक और टिकाऊ पेमेंट सिस्टम बनाने के लिए इस अवधारणा को अन्य नौसैनिक जहाजों और विभिन्न रक्षा प्रतिष्ठानों पर भी शुरू किया जाएगा।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top