नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। वादियों में पहाड़ियों में घूमने का मन कर रहा है तो IRCTC Tour Package लेकर आया है। इस पैकेज का नाम Himalayan Golden Triangle Tour पैकेज है। पैकेज के तहत Darjeeling/Gangtok/Kalimpong/New Jalpaiguri घूमने का मौका है। दरअसल, नार्थईस्ट उत्तर-पूर्वी भारत नीले पहाड़ों, हरी घाटियों और लाल नदी की भूमि है। पूर्वी हिमालय में बसा यह क्षेत्र प्राकृतिक सौंदर्य, वन्य जीवन, वनस्पतियों के कारण हमेशा अपनी ओर खींचता है। जिसके चलते यह दक्षिण एशिया का सबसे खूबसूरत इको-टूरिज्म डेस्टिनेशन बना जाता है।
जानिए पैकेज से जुड़े सभी डिटेल
ये पैकेज 5 रात और 6 दिनों के लिए है। इसमें आप DARJEELING, GANGTOK, KALIMPONG NEW JALPAIGURI घूम सकते हैं। यात्रा की शुरुआत 10 अक्टूबर 2021 से होगी। पैकेज का नाम हिमालयन गोल्डन ट्रायंगल टूर है। पैकेज में 1 लोगों का किराया 28630 रुपया है, अगर दो लोग सफर करते हैं तो किराया 21440 रुपये है, चार लोग साथ जाते हैं तो 1 का किराया 22960 रुपये है।
पैकेज में क्या-क्या है शामिल
वेलकम ड्रिंक
मील प्लान में नाश्ता और खाना है
पैकेज में क्या नहीं है शामिल
एयर फेयर, ट्रेन का किराया
आप अगर पर्सनल कुछ खर्च करते हैं तो वह शामिल नहीं होगा
लॉन्ड्री, टेलीफोन बिल, इस पैकेज में शामिल नहीं होगा
गाइड चार्ज, एंट्री फीस, आपको खुद देना पड़ेगा
रुकने के लिए होटल
गंगटोक के होटल का नाम चुंबी रेसिडेंस
दार्जिलिंग में रुकने के लिए रोधी रिजॉर्ट सुमित
ज्यादा जानकारी आप IRCTC की वेबसाइट से ले सकते हैं
अगर आप नवरात्रि के वक्त वैष्णो देवी दर्शन का मन बना रहे हैं तो, IRCTC आपके लिए बेहद ही शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। IRCTC ने अपने इस पैकेज को, वैष्णो देवी दर्शन नाम दिया है। वैष्णो देवी के इस टूर की शुरुआत नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रात आठ बजकर पचास मिनट पर होगी। रात भर की यात्रा के बाद, अगली सुबह यात्री 8 बजकर 40 मिनट पर श्री माता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन पर उतरेंगे। इसके बाद यात्रियों को IRCTC के गेस्ट हाउस में ले जाया जाएगा।