All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

Barabanki Bus Accident: CM योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर शोक जताया, पीड़ित परिवार को मिलेगी आर्थिक सहायता

yogi_adityanath

चंदौली जिले में बुधवार को मेडिकल कालेज का शिलान्यास करने के बाद वाराणसी में रुके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाराबंकी में सड़क दुर्घटना में 12 लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करने के साथ पीड़ितों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया है।

मुख्यमंत्री ने इस दुर्घटना के प्रत्येक मृतक के आश्रितों को दो लाख रुपये तथा घायल व्यक्ति को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों को समुचित चिकिस्ता भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

गौरतलब है कि गुरुवार सुबह बाराबंकी के देवा थाना क्षेत्र किसान पथ पर बाबुरहिया गांव के निकट किसान पथ पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। ट्रक तथा बस की यहां पर आमने-सामने भिड़ंत में 12 लोगों की मृत्यु हो गई और 32 घायलों में 16 गंभीर हैं। पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है। पुलिस व स्थानीय लोग राहत व बचाव कार्य में लगे हैं।

हादसा नगर कोतवाली की माती पुलिस चौकी के बबुरी गांव के पास हुआ। बताया जा रहा है कि गाय को बचाने में बस की टक्कर ट्रक से हो गई। हादसे में बस का एक पूरा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बस (यूपी 40 टी 9786) दिल्ली से बहराइच जा रही थी। बस में 60 से 70 यात्री सवार थे। जिलाधिकारी डॉ आदर्श सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सभी मृतकों के घर वालों को दो-दो लाख और घायलों को 50 हजार की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top