नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। मौजूदा समय में आधार कार्ड हर किसी के लिए जरूरी हो गया है। इसे सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक माना जाता है। आधार भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI ) द्वारा जारी किया जाता है, जिसमें यूजर्स की बायोमेट्रिक जानकारी दर्ज होती है। UIDAI के मुताबिक, कोई भी व्यक्ति email पते और Mobile Number को सत्यापित कर सकता है जो Nomination के समय या Aadhaar अपडेट के दौरान दिया गया हो। Aadhaar Online सेवाओं का लाभ उठाने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल होना चाहिए। अगर मोबाइल नंबर आधार के साथ रजिस्टर्ड नहीं है, तो यूजर को नजदीक के स्थायी आधार केंद्र (PAC) पर जाना होगा।
UIDAI की ओर से आधार के साथ कई सेवाएं मिलती हैं। आप ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से यह जांच सकते हैं कि आधार कार्ड नंबर असली है या नहीं। कर्मचारियों की पहचान को सत्यापित करने के लिए अक्सर इस सेवा का उपयोग किया जाता है।
ऐसे पहचानें आधार असली है या नहीं
1: आधिकारिक आधार वेबसाइट – resident.uidai.gov.in पर जाएं और ‘आधार सत्यापन ’सेवाओं का चयन करना होगा।
2: अब आधार संख्या या वर्चुअल आईडी (VID) दर्ज करना होगा।
3: इसके बाद कैप्चा दर्ज करें और भेजें ओटीपी पर क्लिक करें।
4. OTP दिए गए आधार नंबर या VID के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा।
5. अगर आधार नंबर सही है तो Aadhaar Number के साथ एक नया पेज खुलेगा जिसमें नाम, राज्य, उम्र, लिंग आदि जैसे डिटेल होंगे।
6. आधार से जुड़ा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर Email पते या नजदीकी स्थायी आधार केंद्र (PAC) पर सत्यापित करके लिया जा सकता है।