रक्षंदा खान (Rakshanda Khan) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. छोटे परदे पर रक्षंदा लगभग 2 दशक से एक्टिव हैं और अब तक कई हिट शोज का हिस्सा रह चुकी हैं. लेकिन, इंडस्ट्री में पहचान बनाना उनके लिए इतना भी आसान नहीं था.
टीवी एक्ट्रेस रक्षंदा खान (Rakshanda Khan) अपनी शानदार एक्टिंग से फैंस के दिलों में खास जगह बना चुकी हैं. रक्षंदा ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’, ‘ब्रह्मराक्षस’, ‘दुर्गाः मां की छाया’, ‘नागिन’ ‘देवों को देव महादेव’, ‘कसौटी जिंदगी की (Kasautii Zindagi Kay)’ और ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ जैसे कई सीरीयल्स में काम कर चुकी हैं. रक्षंदा खान आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. छोटे परदे पर रक्षंदा लगभग 2 दशक से एक्टिव हैं और अब तक कई हिट शोज का हिस्सा रह चुकी हैं. लेकिन, इंडस्ट्री में पहचान बनाना उनके लिए इतना भी आसान नहीं था. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः@raksandak27)
‘रक्षंदा खान का कहना है कि जब वह इंडस्ट्री में नई थीं, तो उन्हें तरह-तरह की सलाह मिलती थीं. इन्हीं में से एक सलाह थी सर्जरी कराने की.’ (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः@raksandak27)
रक्षंदा खान बताती हैं कि जब वह 20 साल की थीं, उन्होंने अपनी नाक ठीक कराने पर विचार किया था.’ (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः@raksandak27)
एक्ट्रेस के मुताबिक, उनकी नाक ने उन्हें काफी समय तक परेशान किया. क्योंकि, जब वह 2 साल की थीं, वह गिर गई थीं, जिससे उनकी नाक में काफी चोट आई थी. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः@raksandak27)
रक्षंदा कहती हैं- ‘जब मैं 20 साल की रही होउंगी, मुझे कुछ फोटोग्राफर्स ने कहा कि अपनी नाक की सर्जरी करवा लो. करियर बन जाएगा. मैंने इसे माना भी और फिर नाक ठीक कराने पर विचार किया.’ (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः@raksandak27)
रक्षंदा कहती हैं- ‘जब मैं 20 साल की रही होउंगी, मुझे कुछ फोटोग्राफर्स ने कहा कि अपनी नाक की सर्जरी करवा लो. करियर बन जाएगा. मैंने इसे माना भी और फिर नाक ठीक कराने पर विचार किया.’ (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः@raksandak27)
लेकिन, फिर लगा नाक की सर्जरी से गुजरना बहुत ही मुश्किल होगा. कौन सर्जरी कराए. नाक पर प्लास्टिक लगाकर बैठा रहे. सर्जरी की तुलना में मुझे अपनी नाक को पसंद करना आसान था.’ (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः@raksandak27)
और आखिरकार अब मैं एक ऐसे प्वॉइंट पर आ गई हूं, जहां मैंने अपनी नाक को स्वीकार कर लिया है.’ (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः@raksandak27)
रक्षंदा ने हाल ही में बढ़ती उम्र को लेकर भी अपना नजरिया शेयर किया था और बताया था कि अगर उन्हें मरने तक एक जैसा ही रहना होता तो भगवान ने उन्हें बढ़ती उम्र नहीं दी होती. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः@raksandak27)