All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

MG Astor Launch Today: भारत में आज लॉन्च होगी एमजी की नई कार, कीमत हो सकती है 10 लाख

MG Astor

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। MG Astor Launch Today : ब्रिटिश की वाहन निर्माता कंपनी एमजी मोटर्स भारत में आज अपनी मिड-साइज़ एसयूवी ASTOR की कीमतों की घोषणा करने जा रही है। इस कार को कंपनी  दो पावरट्रेन विकल्पों के साथ आठ वेरिएंट में पेश  करेगी। रिपोर्ट के मुताबिक MG Astor को 8 ट्रिम्स- स्टाइल, सुपर, स्मार्ट एसटीडी, स्मार्ट, शार्प एसटीडी, शार्प, सेवी और सेवी रेड में पेश किया जाएगा। फिलहाल हम आपको बताने जा रहे हैं, इस कार से जुड़ी से कुछ खास जानकारी: 

Astor में कई कलर का मिलेगा विकल्प

MG ZS EV पर आधारित Astor के फ्रंट में थोड़ा बदलाव देखने को मिलता है, इसके अलावा इसमें नए सिरे से डिज़ाइन किए गए LED हेडलैंप और टेल लैंप दिए गए हैं। एस्टर को एक नया अलॉय व्हील डिज़ाइन, एक नया क्रोमेड फ्रंट ग्रिल और पांच बाहरी रंग मिलते हैं। इनमें कैंडी व्हाइट, स्पाईड ऑरेंज, ऑरोरा सिल्वर, ग्लेज़ रेड और स्टारी ब्लैक शामिल हैं। इसके साथ ही Astor के कैबिन को तीन कलर थीम – Tuxedo Black, Sangria Red, और Iconic Ivory में रखा जा सकता है। 

MG Astor में सेगमेंट-फर्स्ट की फीचर्स

MG Astor बतौर फीचर्स सेगमेंट-फर्स्ट ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) के साथ आएगी। इसमें ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम, ईएसपी, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, स्पीड लिमिट असिस्ट, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, रियर ड्राइव असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, लेन कीपिंग असिस्ट और ऑटोमैटिक हाई-बीम लाइटिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए एसयूवी को ईएसपी (इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता कार्यक्रम), ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा मिलता है।

MG ASTOR इंजन विकल्प

नई मिड साइज एसयूवी MG Astor को दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा। जिसमें एक 1.5-लीटर 4-सिलेंडर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल और एक 1.3-लीटर 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन शामिल है। इसका नैचुरली-एस्पिरेटेड इंजन 110bhp की पॉवर और 144Nm का टार्क पैदा करता है, जबकि इसकी टर्बो यूनिट 140bhp की पॉवर और 220Nm का टॉर्क प्रदान करती है। कीमत की बात करें तो माना जा रहा है, कि इस कार की कीमत 10 लाख से शुरू हो सकती है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top