नई दिल्ली: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने मंगलवार को घरेलू उड़ानों को लेकर बड़ा फैसला किया है. कोरोना कहर के बाद लंबे समय से 85 फीसदी की क्षमता से उड़ान भरने वाली घरेलू फ्लाइट आगामी 18 अक्टूबर से 100% क्षमता के साथ उड़ान भर सकेंगी.
मंत्रालय ने जारी किया सर्कुलर
मंत्रालय ने इस संबंध में एक सर्कुलर जारी किया है. इस सर्कुलर के अनुसार, घरेलू उड़ानों में परिचालन की क्षमता की पाबंदियों को हटाने की घोषणा की गई है. यानी अब यात्री पहले की तरह पूरे सीट पर यात्रा कर सकेंगे. फेस्टिव सीजन के ठीक पहले हुये इस घोषणा से जहां एयरलाइन्स को फायदा होगा वहीं, यात्रियों को अब त्योहार में आने-जानें में सहूलियत होगी.
लॉकडाउन के बाद शुरू हुई थी घरेलू उड़ान
गौरतलब है कि कोविड-19 लॉकडाउन की वजह से दो महीने तक बंद रहने के बाद घरेलू यात्री उड़ानों को 25 मई से फिर से शुरू कर दिया था. हालांकि एयरलाइंस को पहले बस 85% क्षमता के साथ ही उड़ान भर की अनुमति थी. सरकार ने पहले इसे 33% से बढ़ा कर 26 जून को 45 फीसदी और फिर दो सितंबर को इसे बढ़ाकर 60 फीसदी कर दिया था.