ई दिल्ली. शेयर बाजार (Stock Market) रिकाॅर्ड ऊंचाई पर है. इस दौरान कई शेयरों ने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. इस साल अब तक कई छोटे, मध्यम और बड़े स्टॉक्स हैं जिन्होंने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. आज हम आपको एक ऐसे मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger stock) के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने निवेशकों को कम समय में ही मालामाल कर दिया. गीता रिन्यूएबल एनर्जी (Gita Renewable Energy )के शेयर उनमें से एक हैं.
बीएसई (BSE) लिस्टेड यह एनर्जी स्टॉक (Energy stock) पिछले एक साल में ₹5.52 से ₹233.50 प्रति शेयर स्तर तक बढ़ा है. इस अवधि में लगभग 4130 प्रतिशत की छलांग लगाई है. बता दें कि यह मल्टीबैगर स्टॉक बीएसई पर 13 अक्टूबर 2020 को ₹5.52 प्रति शेयर पर बंद हुआ था, जबकि 14 अक्टूबर 2021 को यह ₹233.50 पर बंद हुआ है. पिछले एक साल में इस शेयर में लगभग 42 गुना या 4,130 प्रतिशत की वृद्धि हुई.
देखें Gita Renewable Energy शेयर हिस्ट्री
इस मल्टीबैगर स्टॉक के शेयर प्राइस हिस्ट्री के अनुसार, पिछले सप्ताह सभी 5 सत्रों में Gita Renewable Energy शेयर ने 5 प्रतिशत ऊपरी सर्किट मारा है. इस अवधि में 21.50 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है. साल 2021 का मल्टीबैगर स्टॉक पिछले एक महीने में ₹88.20 से ₹233.50 तक बढ़ गया है, इस अवधि में लगभग 165 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
इसी तरह, पिछले 6 महीनों में, यह एनर्जी स्टॉक ₹29.40 रुपये से बढ़कर ₹233.50 रुपये प्रति स्तर हो गया है. इसने अपने शेयरधारकों को लगभग 695 प्रतिशत रिटर्न दिया है. इसी तरह साल-दर-साल, यह मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger stock 2021) ₹7.36 से बढ़कर ₹233.50 हो गया है. 2021 में लगभग 3,230 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
निवेशक एक साल में हो गए मालामाल
गीता रिन्यूएबल एनर्जी के शेयर प्राइस (Gita Renewable Energy shares )इतिहास पर नजर डाले तो, यदि एक निवेशक ने एक सप्ताह पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका ₹1 लाख आज ₹1.21 लाख हो जाता. अगर निवेशक ने एक महीने पहले इस शेयर में ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो इसका ₹1 लाख आज ₹2.65 लाख हो जाता. इसी तरह, अगर निवेशक ने 6 महीने पहले इस काउंटर में ₹1 लाख का निवेश किया होता और आज तक इसे होल्ड रखता तो उसका ₹1 लाख आज ₹7.95 लाख हो जाता.
इसी तरह, अगर निवेशक ने एक साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में ₹5.52 प्रति शेयर पर गीता रिन्यूएबल एनर्जी के शेयर खरीदने के लिए ₹ 1 लाख का निवेश किया होता और निवेशक इस अवधि के दौरान इस स्टॉक में निवेशित रहा, तो इसका ₹1 लाख 42.30 लाख रुपये हो गया होता.