All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Sensex-Nifty फिर शानदार ढंग से खुले, लेकिन शाम तक क्‍या होगा-जानिए यहां

stock

नई दिल्‍ली, पीटीआइ। Share Market की शुरुआत शुक्रवार को एक दिन पहले के जैसी रही। शुक्रवार को Sensex 61,044 अंक पर खुलने के बाद 370.47 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है। हालांकि जानकारों ने आज भी मुनाफावसूली होने का अंदेशा जताया है, जैसा बीते सत्र में हुआ था। Titan, HDFC समेत तीन दर्जन से ज्‍यादा शेयरों में लिवाली देखी गई।

गुरुवार को बिकवाली दबाव से घरेलू शेयर बाजारों में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट रही थी और बीएसई सेंसेक्स 336.46 अंक टूटकर बंद हुआ था। वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बीच कंपनियों के परिणाम बेहतर नहीं रहने और रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस और टीसीएस जैसे प्रमुख शेयरों में गिरावट से बाजार नीचे आया। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 336.46 अंक यानी 0.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,923.50 अंक पर बंद हुआ। कारेबार के दौरान यह 60,500 के स्तर से नीचे चला गया था।

इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 88.50 अंक यानी 0.48 प्रतिशत टूटकर 18,178.10 अंक पर बंद हुआ। हालांकि शुक्रवार को यह 107.40 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है। Nse का मेन इंडेक्‍स 18,230.70 अंक पर आज खुला था।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार के मुताबिक शेयर बाजार के समक्ष कुछ चुनौतियां हैं। इसमें शेयरों का High Valuation शामिल है। जिंसों की मुद्रास्फीति बढ़ने से कंपनियों के मार्जिन पर असर पड़ेगा। साथ ही विदेशी और घरेलू दोनों संस्थागत निवेशकों की बिकवाली यह संकेत देती है कि बाजार में काफी तेजी आ चुकी है और Valuation ऊंचा है।

गुरुवार को सेंसेक्स के शेयरों में एशियन पेंट्स 5.21 प्रतिशत टूटकर सर्वाधिक नुकसान में रहा। कंपनी का वित्तीय परिणाम जारी होने के बाद शेयर नीचे आया। एशियन पेंट्स एकीकृत शुद्ध लाभ सितंबर, 2021 को समाप्त तिमाही में 29 प्रतिशत घटकर 605.17 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से कच्चे माल की लागत बढ़ने से कंपनी का लाभ कम हुआ है।

इसके अलावा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस, टाटा स्टील, टीसीएस, डा. रेड्डीज और भारती एयरटेल में 2.85 प्रतिशत तक की गिरावट आयी। दूसरी तरफ, कोटक बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी, एसबीआई और एक्सिस बैंक लाभ में रहने वाले शेयरों में शामिल हैं। इनमें 6.51 प्रतिशत तक की तेजी रही। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 21 नुकसान में रहें।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top