Stock Market LIVE Update Today: शेयर बाजार में शुरुआती बढ़त पर ग्रहण लग गया. ऊपरी स्तरों से बिकवाली की वजह से मार्केट में गिरावट आते हुए देखी गई है. सेंसेक्स में 250 अंकों से ज्यादा की गिरावट आते हुए देखी गई है.
Stock Market Update Today: शेयर बाजार की आज मजबूत शुरुआत हुई. सुबह के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही इंडेक्स में मजबूती आते हुए देखी गई. सेंसेक्स 250 अंकों की तेजी देखी गई, तो निफ्टी 18,200 के आसपास कारोबार करता हुआ देखा गया. लेकिन बाजार की यह तेजी ज्यादा देर तक टिक नहीं सकी. बाजार में बिकवाली का दौर शुरू हो गया और सेंसेक्स-निफ्टी ने शुरुआती तेजी को गंवा दिया. फिलहाल सेंसेक्स 252 अंकों की गिरावट के साथ 60569 के स्तर पर कारोबार करता हुआ देखा गया है. वहीं, एनएसई निफ्टी 101 अंकों की गिरावट के साथ 18018 के स्तर पर है
आज के कारोबार में बैंकिंग और फायनेंशियल शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली है. निफ्टी पर बैंक इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा मजबूती के साथ कारोबार करता हुआ देखा गया
तिमाही नतीजों के बाद ICICI Bank के शेयरों में जोरदार रैली देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 30 का यह शेयर करीब 7 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार करता हुआ देखा गया. मेटल और फार्मा शेयरों में भी खरीदारी देखी गई है. वहीं, ऑटो, आईटी, एफएमसीजी और रियल्टी शेयरों में गिरावट देखी जा रही है.
फिलहाल सेंसेक्स में 272 अंकों की गिरावट के साथ 60, 560 के स्तर पर कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है. वहीं, निफ्टी 103 अंकों की गिरावट के साथ 18017 के स्तर पर ट्रेड करता हुआ देखा गया है.
आज के टॉप गेनर्स में ICICI Bank, AXIS BANK, M&M, LT, BHARTIARTL, BAJAJFINSV और SBI शामिल हैं.
वैश्विक बाजारों में मिलेजुले संकेत
शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत मिले जुले हैं. एशियाई बाजारों में आज मिला जुला कारोबार देखने को मिल रहा है. जबकि शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में भी मिक्स्ड रिएक्शन देखने को मिला था.
शुक्रवार को Dow Jones में 74 अंकों की तेजी रही और यह 35,677 के स्तर पर बंद हुआ. यह इंडेक्स के लिए रिकॉर्ड क्लोजिंग रही. हालांकि नैस्डेक और S&P 500 इंडेक्स कमजो होकर बंद हुए. अर्निंग सीजन से बाजार को सपोर्ट मिल रहा है.
शुक्रवार को अमेरिकन एक्सप्रेस के शेयरों में तेजी रही. कंपनी ने अनुमान से बेहतर नतीजे पेश किए. इस हफ्ते Amazon सहित कुछ मेगा कैप कंपनियां अपने नतीजे पेश करने जा रही हैं. डॉलर इंडेक्स में भी कुछ कमजोरी आई है.
वहीं आज एशियाई बाजारों की बात करें तो SGX Nifty और निक्केई कमजोर दिख रहे हैं. जबकि स्ट्रेट टाइम्स और कोस्पी में तेजी है.