नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। NEET Result 2021 Update: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा नीट (यूजी) 2021 परीक्षा परिणामों को लेकर अपडेट आज जारी किया जा सकता है। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एजेंसी द्वारा नीट रिजल्ट 2021 अपडेट आज, 29 अक्टूबर 2021 की शाम तक जारी किये जा सकते हैं। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने नीट यूजी रिजल्ट 2021 को घोषित करने की छूट कल, 28 अक्टूबर 2021 को सम्बन्धित याचिका की सुनवाई के दौरान एनटीए को दे दी। इस याचिका दो दिन चली सुनवाई में एनटीए ने शीर्ष अदालत तो सूचित किया था कि नीट रिजल्ट 2021 घोषित किये जाने के लिए तैयार है और मामले में न्यायालय के आदेश बाद घोषणा की जा सकती है। ऐसे में माना जा रहा है कि नीट 2021 रिजल्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए परिणामों को लेकर अपडेट आज जारी किया जा सकता है।
कहां और कैसे देंख नीट रिजल्ट 2021?
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि एनटीए द्वारा नीट यूजी रिजल्ट 2021 को लेकर अपडेट परीक्षा पोर्टल, neet.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा। साथ ही, एजेंसी द्वारा परिणामों की घोषणा को लेकर अपडेट रिजल्ट पोर्टल, ntaresults.nic.in पर भी जारी किया जा सकता है। ऐसे में उम्मीदवारों को परिणाम परिणाम को लेकर दोनो ही पोर्टल पर नजर बनाये रखनी चाहिए। दूसरी, एनटीए नीट रिजल्ट 2021 की घोषणा के बाद परिणाम देखने और स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने के बाद होम पेज पर एक्टिव किये जाने वाले लिंक क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पेज पर उम्मीदवारों को अपना अप्लीकेशन नंबर, जन्म-तारीख के विवरण और स्क्रीन पर दिये गये सिक्यूरिटी पिन को भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार अपना रिजल्ट और स्कोर कार्ड स्क्रीन पर देख पाएंगे, जिसका प्रिंट लेने के बाद उम्मीदवारों को इसकी सॉफ्ट कॉपी भी डाउनलोड कर लेनी चाहिए।