नई दिल्ली, पीटीआइ। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार एक कमजोर नोट पर खुला। शुरुआती कारोबार में आज BSE के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में 700 से अधिक अंकों की गिरावट देखने को मिली। ऐसा Reliance Industries, HDFC और HDFC Bank और ICICI Bank में लगातार विदेशी फंड के आउटफ्लो के चलते हुआ। शुरुआती सौदों में 30 शेयरों वाला सूचकांक 704.22 अंक या 1.17 फीसदी की गिरावट के साथ 59,280.48 पर कारोबार कर रहा था। NTPC और IRCTC के शेयर भी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।
सेंसेक्स के साथ साथ निफ्टी में भी गिरावट देखने को मिल रही थी। निफ्टी 181.70 अंक या 1.02 फीसदी गिरकर 17,675.55 पर कारोबार हो रहा था। सेंसेक्स पैक में HDFC लगभग 4 फीसद की गिरावट के साथ सबसे ज्यादा नुकसान में रहा। इसके अलावा IndusInd Bank, Kotak Bank, Axis Bank, Reliance Industries और HDFC Bank के शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली। वहीं, शुरुआती कारोबार में Tata Steel, Titan, ITC और HCL Tech के शेयरों में बढ़त देखने को मिली।
वहीं अपने पिछले कारोबार यानी कि, गुरुवार को भी स्टॉक मार्केट गिरावट के साथ बंद हुआ था। गुरुवार को दिन भर के कारोबार के बाद शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। अपने पिछले कारोबार में BSE का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 1158.63 अंक यानी कि 1.89 फीसद की गिरावट के साथ 59,984.70 अंक पर बंद हुआ था। वहीं, सेंसेक्स के साथ साथ निफ्टी में भी गिरावट देखने को मिली थी। NSE का प्रमुख सूचकांक निफ्टी भी 353.70 अंक यानी कि, 1.94 फीसद की गिरावट के साथ 17,857.25 अंक पर बंद हुआ था।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट वी के विजयकुमार ने कहा कि, “विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता थे, क्योंकि उन्होंने एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को 3,818.51 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की थी। निफ्टी के 20-दिवसीय मूविंग एवरेज से नीचे जाने के साथ, बाजार स्पष्ट रूप से कमजोर हो गया है।”