All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

हर महीने करें रु. 210 जमा और पाएं रु. 5000 की पेंशन, ऑनलाइन भी कर सकते हैं e-KYC

अगर आप कम प्रीमियम भरकर 60 साल की उम्र होने के बाद लगातार पेंशन पाना चाहते हैं तो सरकार की अटल पेंशन योजना को  लेकर आपको गंभीरता से विचार करना चाहिए. क्योंकि अगर आप समझदारी दिखाते हुए हर महीने केवल 210 रुपए इस योजना में जमा करते हैं तो आप अपने रिटायरिंग एज में 5 हजार रुपए की पेंशन के हकदार बन सकते हैं.

इस तरह शुरू कर सकते हैं निवेश

18 साल की उम्र में अगर कोई व्यक्ति 42 साल तक हर महीने 42 रुपये कमाता है तो उसे 1,000 रुपये पेंशन मिलेगी. योजना के दौरान खाताधारक की मृत्यु होने पर नॉमिनी को 1.7 लाख रुपये मिलेंगे. वही 18 वर्षीय व्यक्ति अगर 42 साल तक 84 रुपये प्रतिमाह जमा करता है तो उसे 2,000 रुपये प्रतिमाह पेंशन मिलेगी. अगर इस दौरान खाताधारक दुनिया छोड़ देता है तो नॉमिनी को 3.4 लाख रुपये मिलेंगे.

आपको इतनी पेंशन मिलेगी

अगर कोई 18 साल का ग्राहक 42 महीने के लिए 126 रुपये प्रतिमाह जमा करता है तो उसे 3,000 रुपये प्रतिमाह पेंशन मिलेगी. खाताधारक की असमय मृत्यु होने पर नॉमिनी को 5.1 लाख रुपये मिलेंगे. अगर 18 साल का ग्राहक 42 महीने के लिए 168 रुपये प्रति माह का योगदान देता है, तो उसे 4,000 रुपये की पेंशन मिलेगी. उनकी मृत्यु के बाद उन्हें 6.8 लाख रुपये पेंशन मिलेगी. वही 18 साल का ग्राहक अगर 42 महीने तक हर महीने 210 रुपये जमा करता है तो उसे 5,000 रुपये पेंशन मिलेगी. असमय मृत्यु होने पर उनके नॉमिनी को 8.5 लाख रुपये मिलेंगे.

मिनिमम पेंशन की गारंटी

अटल पेंशन योजना में खाताधारक को न्यूनतम 42 रुपये और अधिकतम 210 रुपये प्रति माह जमा करना होता है. इसका मतलब यह हुआ कि अगर कोई खाताधारक हर महीने 42 रुपये भी जमा करता है तो उसे 60 साल बाद 1,000 रुपये पेंशन मिलेगी. इसी तरह अगर कोई व्यक्ति 210 रुपये प्रतिमाह जमा करता है तो उसे 60 साल बाद 5,000 रुपये पेंशन मिलेगी. 18 से 40 वर्ष की आयु के बीच का कोई भी भारतीय नागरिक इस योजना में शामिल हो सकता है और वृद्धावस्था पेंशन में योगदान कर सकता है. सरकार इस योजना के तहत जमाकर्ताओं को एक निश्चित पेंशन की गारंटी देती है क्योंकि आप कम पैसा जमा करने के बाद भी हर महीने एक निश्चित आय प्राप्त कर सकते हैं.

ऑनलाइन खोल सकेंगे खाता

अटल पेंशन योजना (APY) के लाभार्थियों या इसमें खाता खोलने वालों के लिए खुशखबरी है. अटल पेंशन योजना को चलाने वाली सरकारी एजेंसी पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (PFRDA) ने कहा कि इस योजना के साथ अब ऑनलाइन भी जुड़ा जा सकता है. स्थायी पेंशन योजना शुरू करने के लिए या तो खुद बैंकों में जाना होगा, नेट बैंकिंग से जुड़ना होगा या कोई अन्य डिजिटल तरीका अपनाना होगा. लेकिन अब PFRDA ने एक और बड़ा फीचर जोड़ा है.

आधार eKYC से कोई भी जुड़ सकता है

PFRDA ने अपनी प्रक्रिया में बड़े बदलाव किए हैं ताकि अटल पेंशन योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सके और ज्यादा से ज्यादा लोग इससे जुड़ सकें. स्थायी पेंशन योजना शुरू करने के लिए कोई भी व्यक्ति आधार KYC से जुड़ सकता है. पहले यह सुविधा नहीं थी. यह फीचर पूरी तरह से पेपरलेस होगा. KYC शुरू करने के लिए किसी दस्तावेज की आवश्यकता नहीं है. यह सारा काम XML बेस्ड सिस्टम के जरिए किया जाएगा. PFRDA ने 27 अक्टूबर को इसकी घोषणा की थी.

ऐसे खोलें आधार e-KYC के साथ खाता

PFRDA सर्कुलर के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति आधार के साथ e-KYC करना चाहता है तो उसे अपना आधार नंबर लिंक कर ऑनलाइन वेरिफाई करना होगा. e-KYC के जरिए अटल पेंशन खाताधारकों को सीधे सेंट्रल रिकॉर्ड कीपिंग एजेंसी से जोड़ा जाएगा. यह पहले से उपलब्ध अतिरिक्त सुविधा होगी. इसका मतलब है कि अगर कोई व्यक्ति बिना e-KYC के अटल पेंशन योजना में शामिल होना चाहता है, तो उसके लिए कोई बाधा नहीं है. PFRDA के मुताबिक सभी अटल पेंशन योजनाओं के खातों को आधार से जोड़ा जाएगा और सेंट्रल रिकॉर्ड कीपिंग एजेंसी ग्राहकों को सुविधाएं मुहैया कराएगी. आधार नंबर को लिंक करने के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top