नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। चेक रिपब्लिक की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी स्कोडा ने इस साल भारत में अपनी मिड साइज़ एसयूवी स्कोडा कुशाक को लांच किया था। जिसने कंपनी की भारतीय मार्केट में वैल्यू पहले से ज्यादा बढ़ा दी है और स्कोडा की कारों की बिक्री में पिछले साल के मुकाबले इस साल काफी अच्छा उछाल देखने को मिल रहा है। वहीं बात अगर महीने दर महीने बिक्री की करें चो इसमें भी कंपनी बेहतर कर रही है। दरअसल बीते साल अक्टूबर में स्कोडा कंपनी ने कुल 1,421 गाड़ियां बेची थीं। वहीं इस साल 2021 में स्कोडा ऑटो ने कुल 3,065 यूनिट्स की बिक्री की है।
आपको बता दें कंपनी ने पिछले साल के मुकाबले इस साल अक्टूबर में कारों की बिक्री में पूरे 116 प्रतिशत की दोगुनी से ज्यादा ग्रोथ हासिल की है। जिसका श्रेय कहीं न कहीं कंपनी की बजट मिड साइज़ एसयूवी स्कोडा कुशाक को जाता है। जिसे घरेलू ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। गौरतलब है कि इस एसयूवी को इसी साल जून में लॉन्च किया गया था। लॉन्चिंग के बाद से अब तक इस कार को 15 हजार से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है।
स्कोडा ग्राहकों की मांग को मद्देनज़र रखते हुए नया टॉप-स्पेक मॉडल जिसे 6 एयरबैग और टीपीएमएस (टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम) से लैस किया जाएगा को इसी महीने लांच करने वाली है। मौजूदा 1.5 DSG वैरिएंट डुअल एयरबैग के साथ आता है, और इसमें टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी देखने को नहीं मिलता है। नए वेरिएंट को ग्राहकों के फीडबैक के बाद पेश किया गया है। यह स्टाइल वेरिएंट पर आधारित होगा और इस नए वेरिएंट की कीमत 18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें Skoda Kushaq 1.5L को केवल स्टाइल ट्रिम में मैनुअल और DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्प के साथ पेश किया गया है। यह 150bhp की पावर और 250Nm का टार्क पैदा करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स शामिल हैं। कीमत की बात करें तो इसे आप 10.50 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं।