नई दिल्ली, टेक डेस्क। BSNL 429 Plan: सरकारी टेलिकॉम कंपनी “भारत संचार निगम लिमिटेड” (BSNL) को अपने किफायती प्लान के लिए जाना जाता है। BSNL का एक ऐसा ही प्लान है, जो रिलायंस जियो (Reliance Jio), एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन आइडिया (Vodafone-Idea) जैसी दिग्गज टेलिकॉम कंपनियों पर भारी पड़ रहा है। दरअसल प्रतिमाह औसतन 150 रुपये का रिचार्ज कराने वाले ग्राहकों के लिए BSNL 429 रुपये का प्लान लेकर आया है। यह 81 दिनों की वैधता के साथ आता है। ऐसे में ग्राहकों का औसतन रिचार्ज प्रतिमाह 150 रुपये का पड़ेगा। BSNL के 429 रुपये वाले प्लान में हर दिन 1GB डेटा ऑफर किया जाता है। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग समेत कई तरह की मुफ्त सुविधाएं दी जा रही हैं। अगर प्रतिमाह खर्च के हिसाब से बात करें, तो करीब 3 माह वैधता वाले इस प्लान का हर माह का खर्च मात्र 150 रुपये होगा।
BSNL का 429 रुपये वाला प्री-पेड प्लान
BSNL के 429 रुपये वाले प्री-पेड प्लान की वैधता करीब 81 दिनों की है। इस प्लान में रोजाना 1GB डेटा ऑफर किया जाता है। मतलब 81 दिनों के दौरान ग्राहकों को BSNL के 429 रुपये वाले प्लान में कुल 81GB डेटा ऑफर किया जाएगा। इस प्लान में मिलने वाला डेली 1GB डेटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 40kbps रह जाएगी। साथ ही कॉलिंग के लिए अनलिमिटेड मिनट दिये जाते हैं, जिससे किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड मिनट तक कॉलिंग कर पाएंगे। इसके अलावा यूजर्स को मुफ्त SMS की सुविधा दी जा रही है। BSNL का 429 रुपये वाला प्लान कई सारे ओटीटी प्लेटफॉर्म के सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। इस प्लान में ग्राहक Eros Now का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। हालांकि इसका इस्तेमाल केवल मोबाइल पर किया जा सकेगा। साथ ही दिल्ली और मुंबई के लिए 81 दिनों तक मुफ्त रोमिंग की सुविधा भी मिलती है।