All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

आज शाम को पैसे बनाने के लिए खुलेगा शेयर मार्केट, जानिए इसके बाद कब होगी ट्रेडिंग

Stock Market

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। दिवाली यानि 4 नवंबर को Share Market में कुछ अलग तरह से कारोबार होगा। आज स्‍टॉक एक्‍सचेंज पारंपरिक मुहूर्त ट्रेडिंग (Muhurat Trading) के लिए खुलेंगे। और वह भी सिर्फ 1 घंटे के लिए। आपको अगर शेयर बाजार में निवेश से शुरुआत करनी है तो फिर शाम सवा 6 बजे पैसे तैयार रखिएगा। बाजार इसी टाइम खुलेगा और शाम सवा 7 बजे बंद हो जाएगा।

कमोडिटी बाजार भी दिन में कारोबार के लिए बंद रहेंगे। लेकिन शाम को यहां भी कारोबार होगा। बाजार शुक्रवर को भी बंद रहेगा। उस दिन Diwali Balipratipada पड़ेगा। अब मार्केट 8 नवंबर को खुलेगा। ये छुट्टियां संवत 2077 के खत्‍म होने के मौके पर पड़ रही है। घरेलू शेयर बाजारों का प्रदर्शन हिंदू वर्ष सम्वत 2077 के दौरान शानदार रहा। सेंसेक्स इस दौरान 16,133.94 अंक यानी 36.97 प्रतिशत मजबूत हुआ। जबकि निफ्टी 5,048.95 अंक यानी 39.50 प्रतिशत मजबूत हुआ।

बाजार में सम्वत 2078 की शुरुआत के साथ एक घंटे का विशेष मुहूर्त कारोबार होगा। जानकारों की मानें तो अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के नतीजे आने से पहले निवेशकों ने बाजार से दूरी रखी है। ऐसी संभावना है कि संवत 2078 में फेडरल रिजर्व (US Central Bank) महामारी के दौरान अर्थव्यवस्था को राहत देने के लिये शुरू किये गये प्रोत्साहन पैकेज में धीरे-धीरे कमी लाने की घोषणा कर सकता है।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर के मुताबिक अमेरिकी केंद्रीय बैंक निकट भविष्य में बांड खरीद कार्यक्रम में कमी की घोषणा कर सकता है। साथ ही अगर नीतिगत दर में तेजी का संकेत देता है, तो निवेशकों पर असर पड़ सकता है। तेजी से बांड खरीद कार्यक्रम में कमी का कोई भी संकेत शेयर बाजार पर प्रतिकूल प्रभाव डालेगा। अगर ऐसा नहीं होता है, तो इस कमजोर रुख वाली स्थिति में बदलाव देखने को मिल सकता है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top