नई दिल्ली: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) स्टारर की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ (Sooryavanshi) बीते दिन शु्क्रवार, 5 नवंबर को पूरे देश के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) को पहली बार साथ देखने के लिए दर्शक बीते दो साल से फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. शूटिंग के दौरान से ही फिल्म चर्चा में रही. लेकिन इसके बाद भी कोविड के कारण रिलीज अटक गई और ये इंतजार कुछ ज्यादा ही लंबा हो गया. अब फिल्म ने बॉक्स ऑफिस की रौनक वापस लाते हुआ दमदार ओपनिंग की है.
कितना रहा कलेक्शन
कहना गलत नहीं होगा कि कॉप ड्रामा ‘सूर्यवंशी’ (Sooryavanshi) ने सिनेमाघरों में आते ही बॉक्स ऑफिस की रंगत लौटा दी है. बॉक्स ऑफिस इंडिया के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 26 करोड़ का कलेक्शन किया है. कुछ जगहों पर फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला तो वहीं कई जगह धीमी शुरुआत रही.
5 हजार से ज्यादा स्क्रीन पर फिल्म
‘सूर्यवंशी’ (Sooryavanshi) को भारत में 4 हजार से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज किया गया है. इसके साथ ही विदेश में इसे 1300 स्क्रीन पर रिलीज किया गया. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म को लेकर दुनिया भर के अक्षय फैंस कितने बेकरार थे. बता दें कि इस फिल्म को मार्च 2020 में रिलीज होना था लेकिन कोरोना लॉकडाउन के कारण फिल्म रिलीज टल गई.
दमदार है स्टार कास्ट
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा कटरीना कैफ, गुलशन ग्रोवर, सिकंदर खेर, अभिमन्यु सिंह और जावेद जाफेरी हैं. फिल्म में रणवीर सिंह और अजय देवगन कैमियो रोल में हैं. ‘सूर्यवंशी’ को रिलायंस एंटरटेनमेंट, रोहित शेट्टी पिक्चर्स, धर्मा प्रोडक्शंस और केप ऑफ गुड फिल्म्स ने मिलकर प्रोड्यूस किया है.