संवाद सहयोगी,मोगा
जवाहर नगर स्थित भक्ति कुंज में रसमय संकीर्तन का आयोजन किया गया। समागम में श्रद्धालुओं ने ठाकुर जी के दरबार में पूजन करके ज्योति प्रचंड की। सभी भक्तों ने कोरोना महामारी को खत्म करने की प्रार्थना की।
भक्ति रस संकीर्तन मंडल के गायकों ने राधा रानी की जय महारानी की जय,कुंज में विराजे गोविद राधे राधे,श्याम से मिला दे मेरे श्याम से मिला दे, मेरे रोम रोम में बसे बिहारी, तेरी कृपा का भरोसा भारी, गोविद राधे राधे गोपाल राधे राधे, जय गोपाल राधा कृष्ण गोविद गोविद, दरबार निराला है मेरे ठाकुर का..आदि भजनों का गायन किया। समागम में ठाकुर जी का भव्य दरबार आकर्षण का केंद्र रहे। भक्ति कुंज के यशपाल पाली ने कहा कि प्रभु की भक्ति हमारा मार्गदर्शन करती है, समाज में फैली बुराईयों से दूर रखती है। ये सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति सत्य का संग करते हुए सही मार्ग पर चलते है ईश्वर उनकी सदा सहायता करता है। उन्होंने कहा कि हर दिन निकलने वाला सूरज हमारे जीवन के लिए नई आशा की किरण लेकर आता है। रात के बाद सुबह जरूर होती है। समागम की समाप्ति पर ठाकुर जी की आरती उपरांत प्रसाद वितरित किया गया।