नई दिल्ली, एजेंसी। जापान का SoftBank Group Corp. चीन में निवेश के बाद घाटे में चला गया है। जुलाई-सितंबर की अवधि में इससे सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है, जापानी टेक्नोलॉजी समूह ने इसकी जानकारी दी है। सॉफ्टबैंक ने बताया कि वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसे 397.9 बिलियन येन (USD 3.5 बिलियन) की हानि हुई है, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में 627 बिलियन येन का लाभ हुआ था। तिमाही बिक्री 11 फीसद बढ़कर 1.5 ट्रिलियन येन (13 अरब अमेरिकी डॉलर) हो गई। सॉफ्टबैंक ने कहा कि विजन फंड नामक उसके निवेश पोर्टफोलियो को नुकसान हुआ, जिसमें दक्षिण कोरियाई ऑनलाइन रिटेलर कूपांग में उसकी हिस्सेदारी का मूल्य भी शामिल है। लेकिन सॉफ्टबैंक को सैन फ्रांसिस्को में स्थित एक ऑनलाइन फूड-ऑर्डरिंग सेवा, डोरडैश में शेयरों पर लाभ मिला।
सॉफ्टबैंक ने बताया कि टेक्नोलॉजी क्षेत्र में चीन में हालिया कार्रवाई से चीनी शेयर की कीमतों पर असर पड़ा है। इसके मुख्य कार्यकारी मासायोशी सन ने बताया कि सॉफ्टबैंक के विजन फंड को जुलाई-सितंबर तिमाही में 1 ट्रिलियन येन (यूएसडी 9 बिलियन) का नुकसान हुआ। कंपनी की स्थापना करने वाले सन ने स्वीकार किया कि हालिया नुकसान पिछले वित्तीय वर्ष के लिए रिपोर्ट किए गए बढ़ते परिणामों के विपरीत थे। उन्होंने कहा कि एक बड़ा कारण चीनी ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा के शेयर की कीमत में तेज गिरावट थी, जिसमें सॉफ्टबैंक एक शेयरधारक है। लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा कि सॉफ्टबैंक का मुख्य व्यवसाय विजन फंड में शिफ्ट हो रहा है और अलीबाबा के प्रदर्शन पर इसकी निर्भरता कम हो रही है।
हालांकि, विजन फंड के चीनी निवेश को भी नुकसान हुआ। सन ने कहा कि फंड के कुल निवेश का मूल्य बढ़ रहा है, इसका पोर्टफोलियो लगातार बदल रहा है। सॉफ्टबैंक के पास अपने वेंचर के तहत जापानी मोबाइल कंपनी है जिसने जापानी बाजार में पहली बार आईफोन उतारा। इसने यूएस ऑफिस-शेयरिंग वेंचर WeWork में भी निवेश किया है। हालांकि इस कदम की कईयों ने आलोचना की, लेकिन सन ने कहा कि इसका प्रदर्शन ठीक हो रहा है। यूएस चिप कंपनी आर्म और राइड-हेलिंग सर्विस उबर में निवेश ऐसे उदाहरण हैं जो उम्मदी से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।