All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Paytm IPO: 18,000 करोड़ रुपये के IPO के लिए दूसरे दिन अब तक मिला 34 फीसद आवेदन

IPO

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। One97 Communications के मेगा IPO को मंगलवार स्टेक सेल के दूसरे दिन खबर लिखे जाने तक 34 फीसद सब्सक्रिप्शन मिल चुका था। यह इश्यू बुधवार 10 नवंबर तक खुला है। सोमवार को पेटीएम के 18,000 करोड़ रुपये के IPO का पहला दिन था और शाम तक सिर्फ 18 फीसद शेयरों के लिए आवेदन प्राप्त हुए। उधर पेटीएम के मुकाबले नायका और जोमैटो जैसी कंपनियों के प्रति निवेशकों ने ज्यादा उत्साह दिखाया। देश के शेयर बाजार के इतिहास के सबसे बड़े आइपीओ को लेकर संस्थागत निवेशकों में खास रूचि नहीं होने को लेकर बाजार विशेषज्ञ चिंतित हैं।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के आंकड़ों के मुताबिक, निवेशकों ने सुबह 11.45 बजे तक 70,35,372 इक्विटी शेयरों (0.34 फीसद) के लिए बोली लगाई, जबकि कुल इश्यू साइज 4,83,89,422 इक्विटी शेयरों का था। खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्से को 99 फीसद सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि संस्थागत खरीदारों के लिए कोटा को 29 फीसद बोलियां मिलीं। BSE के आंकड़ों से पता चलता है कि गैर-संस्थागत निवेशकों का कोटा अब तक 2 फीसद सब्सक्राइब किया गया था। मालूम हो कि One97 Communication पेटीएम के रूप में एक घरेलू नाम बन गया है। यह नोटबंदी की पांचवीं बरसी के मौके पर आईपीओ बाजार में आया है।

कंपनी ने आइपीओ के तहत शेयरों का भाव 2,080-2,150 रुपये निर्धारित किया है। प्रत्येक का अंकित मूल्य 1 रुपये है। निवेशक कम से कम 6 शेयरों के लिए और उसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं। कंपनी की तरफ से बताया गया है कि शेयर आवंटन की घोषणा 15 नवंबर को होगी और इसके 18 नवंबर को शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने की उम्मीद है। कंपनी ने अपना मूल्य 20 अरब डॉलर यानी लगभग डेढ़ लाख करोड़ रुपये आंकते हुए शेयरों का भाव निर्धारित किया है। यह आईपीओ 8,300 करोड़ रुपये की नई इक्विटी जुटाएगा, जबकि मौजूदा शेयरधारक ऑफर फॉर सेल रूट के जरिए 10,000 रुपये के शेयर बेच रहे हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top