All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Sapphire Foods का IPO खुल गया है बोली लगाने के लिए, जानिए कितना बड़ा है ऑफर

Stock Market

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। KFC और Pizza Hut चलाने वाली सैफायर फूड्स इंडिया लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 9 नवंबर को सबस्क्रिप्‍शन के लिए खुलेगा। अगस्‍त में कंपनी ने IPO के जरिए धन जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के पास मसौदा दस्तावेज दाखिल किया था। IPO 11 नवंबर तक बोली लगाने के लिए रहेगा।

आईपीओ से संबंधित विवरण मसौदे के अनुसार, प्रारंभिक शेयर-बिक्री पूरी तरह से प्रवर्तकों और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 1,75,69,941 इक्विटी शेयरों की पेशकश (ओएफएस) की गई है। ओएफएस के तहत क्यूएसआर मैनेजमेंट ट्रस्ट 8.50 लाख शेयर बेच रहा है, सैफायर फूड्स मॉरीशस लिमिटेड 55.69 लाख शेयर बेच रही है, डब्ल्यूडब्ल्यूडी रूबी लिमिटेड 48.46 लाख शेयर बेच रही है और एमेथिस्ट 39.62 लाख शेयरों की पेशकश कर रही है।

इसके अलावा, एएजेवी इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट 80,169 शेयर बेचेगा, एडलविस क्रॉसओवर अपॉर्चुनिटीज फंड 16.15 लाख शेयर बेचेगी वहीं एडलविस क्रॉसओवर अपॉर्चुनिटीज फंड-सीरीज-दो 6.46 लाख शेयर बेचेगी।

IPO की खास बातें

  1. ऑफर का प्राइस बैंड 1120 रुपए से 1180 रुपए है।
  2. प्रारंभिक शेयर-बिक्री पूरी तरह से प्रवर्तकों और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 1,75,69,941 इक्विटी शेयरों की पेशकश (ओएफएस) की गई है
  3. क्यूएसआर मैनेजमेंट ट्रस्ट, सैफायर फूड्स मॉरीशस लिमिटेड, डब्ल्यूडब्ल्यूडी रूबी लिमिटेड और एमेथिस्ट शेयरों की पेशकश कर रही है
  4. Sapphire Foods ने quality institutional buyers (QIB) के लिए 75 फीसद शेयर रखे हैं। 15 फीसद गैर संस्‍थागत निवेशकों के लिए हैं। 10 फीसद रिटेल निवेशक खरीद सकेंगे।
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top