Wedding 2021 Lehanga Style: हिंदू पंचांग के अनुसार देव उठनी एकादशी (Dev Uthani ekadashi) के बाद से वेडिंग सीजन (Wedding season) की शुरुआत हो जाएगी. जो लोग इस साल शादी करने वाले हैं उन्होंने शादी की शॉपिंग महीनों पहले से शुरु कर दी होगी लेकिन अगर अभी तक अपने शॉपिंग बैग में रख कर अपने लिए लहंगा घर नहीं ला पाईं है तो आप कुछ बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ (Bollywood actresses) के लहंगा स्टाइल (Lehanga Style) पर नजर डाल सकती हैं. सिर्फ ब्राइडल लहंगा नहीं, यहा ब्राइड मेड और बतौर रिश्तेदार जाने के लिए भी लुक्स मिल जाएंगे, जिन्हें आप खुशी-खुशी अपनाना चाहेंगी.
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का ये लहंगा लुक (Lehnga Look) महंदी फंक्शन के लिए बहुत अच्छा रहेगा. आप हेवी ज्वैलरी के साथ इसे पहनकर शादी (Wedding) भी अटेंड कर सकती हैं. (Image- Instagram-aliaabhatt)
ट्रेडिशनल लुक की बात आए और ‘धक-धक गर्ल’ माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की बात न हो, ये तो बिल्कुल नमुमकिन है. दोस्त या किसी रिश्तेदार की शादी में जाने के लिए आप माधुरी की तरह अपना लहंगा तैयार कराएं. (Image- Instagram-madhuridixitnene
अगर आप ज्याद हेवी लहंगा नहीं पहन सकतीं तो आप जूही चावला (Juhi Chawla) की तरह तैयार हो सकती हैं या शॉर्ट कुर्ती लुक ब्लाउज के साथ स्कर्ट लुक लहंगा भी पहन सकती हैं. (Image- Instagram-iamjuhichawla)
अगर आप भी शादियों के सीजन (Wedding season) में अपनी वेडिंग प्लान कर रही हैं और लहंगा अभी तक डिसाइड करने का टाइम निकाल पाईं तो आप कृति सेनन (Kriti Sanon) की तरह ऐसा खूबसूरत लहंगा तैयार करा सकती हैं. हैं. (Image- Instagram-kritisanon)
कुछ ही दिनों में वेडिंग सीजन (Wedding season) शुरू हो जाएगा. ऐसे में आप अपनी रिंग सेरेमनी में सुंदर दिखने या अपनी दोस्त की ब्राइड मेड बनने के लिए कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की तरह लहंगा कैरी कर सकती हैं. ये आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा.(Image- Instagram-kiaraaliaadvani)