अगर आप आईपीओ (IPO) से कमाई के मौके की तलाश में है तो आपके पास एक शानदार मौका आ रहा है. गो कलर्स ब्रांड नाम से महिलाओं के कपड़े बेचने वाली कंपनी गो फैशन इंडिया लिमिटेड (Go Fashion IPO) का आईपीओ 17 नवंबर को खुल रहा है और यह 22 नवंबर को बंद होगा
नई दिल्ली. अगर आप आईपीओ (IPO) से कमाई के मौके की तलाश में है तो आपके पास एक शानदार मौका आ रहा है. गो कलर्स ब्रांड नाम से महिलाओं के कपड़े बेचने वाली कंपनी गो फैशन इंडिया लिमिटेड (Go Fashion IPO) का आईपीओ 17 नवंबर को खुल रहा है और यह 22 नवंबर को बंद होगा. एंकर निवेशक एक दिन पहले यानी 16 नवंबर को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे. गो फैशन इंडिया ने अपने 1,014 करोड़ रुपये के इनीशयल पब्लिक ऑफर (IPO) के लिए 655-690 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है.
कंपनी के मुताबिक, IPO के तहत 125 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे और 888.6 करोड़ रुपये का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) लाया जाएगा. ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के तहत कंपनी प्रमोटर्स और शेयरहोल्डर्स अपने करीब 12,878,389 करोड़ इक्विटी शेयरों को बिक्री के लिए पेश करेंगे.
7.45 लाख शेयर बेचे जाएंगे
कंपनी के प्रमोटर PKS परिवार ट्रस्ट और VKS ट्रस्ट अपने 7.45 लाख शेयर बेचेगा. वहीं कंपनी के निवेशकों में शामिल सिकोइया कैपिटल इंडिया इंवेस्टमेंट्स IV अपने 74.98 लाख शेयरों बेचेगी. जबकि इंडिया एडवांटेज फंड S4 I 33.11 लाख और डायनमिक इंडिया फंड एस4आई 5.76 लाख शेयरों को बिक्री के लिए रखेगी.
21 शेयरों के लॉट के हिसाब से लगाएं बोली
IPO के लिए 21 शेयरों के लॉट के हिसाब से बोली लगाई जाती है. आईपीओ के ऊपरी प्राइस बैंड के हिसाब से, रिटेल निवेशक को एक लॉट की बोली लगाने के लिए 14,490 रुपये निवेश करने होंगे. अधिकतम 13 लॉट के लिए होली लगाई जा सकती है.
कंपनी ने बताया कि आईपीओ से मिलने वाली राशि का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की जरूरतों और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों का पूरा करने और 120 नए ब्रांड स्टोर खोलने में किया जाएगा.