All for Joomla All for Webmasters
खेल

AB de Villiers के रिटायरमेंट पर Virat Kohli का भी ‘टूटा दिल’, Tweet किया दिल को छू लेने वाला यह मैसेज…

AB de Villiers Retirement: दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी. इसका मतलब अब वह IPL में अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स की तरफ से भी मैदान पर खेलते नजर नहीं आएंगे. टी-20 फॉर्मेट के सबसे ‘खतरनाक’ बल्लेबाजों में शुमार डिविलियर्स ने ट्विटर पर इसकी घोषणा की. दक्षिण अफ्रीका के लिए डिविलियर्स ने 114 टेस्ट, 228 वनडे और 78 टी20 मैच खेले हैं.

AB de Villiers ने कहा, ‘यह असाधारण सफर रहा है, लेकिन मैंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया है.’ उन्होंने कहा, ‘अपने बड़े भाइयों के साथ घर के अहाते में खेलने से लेकर अब तक मैंने खेल का पूरा मजा लिया है. अब 37 वर्ष की उम्र में लगता है कि लौ अब उतनी तेज नहीं रह गई है.’

डिविलियर्स ने कहा, ‘मैं जानता हूं कि मेरे माता पिता, भाइयों, पत्नी डेनियेले और बच्चों के सहयोग और बलिदानों के बिना यह संभव नहीं होता. मैं हमारे जीवन के नये अध्याय की शुरुआत करना चाहता हूं जिसमें उन्हें सबसे पहले रख सकूं.’ बता दें कि वह 2018 में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं.

डिविलयर्स (AB de Villiers) के रिटायरमेंट पर विराट कोहली (Virat Kohli) का भी दिल को छू लेने वाला रिएक्शन आया है. विराट कोहली ने ट्वीट किया, ”इससे मेरा दिल दुखा है, लेकिन मुझे पता है कि आपने हमेशा की तरह अपने और अपने परिवार के लिए सबसे अच्छा फैसला लिया है. I love you एबी डी विलियर्स.’

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top