नई दिल्ली, एएनआइ। उत्तर भारत में वायु प्रदूषण थमने का नाम नहीं ले रहा है। स्माग की चादर से दिल्ली-एनसीआर ढकी हुई है। वायु गुणवत्ता की ‘बेहद खराब’ श्रेणी बरकरार है। आज भी एयर क्वालिटी इंडेक्स 355 के पास रहा है। गुरुवार को भी दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में एयर इंडेक्स 300 के पार रहा। हालांकि, माना जा रहा है कि हवा की रफ्तार बढ़ने पर रविवार से प्रदूषण घटने लगेगा। इतना ही नहीं दिल्ली सरकार ने प्रदूषण को कम करने के लक्ष्य से शुक्रवार से रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत कर दी है। यूपी-हरियाणा, बिहार राजस्थान के कई इलाकों में भी हवा जहरीली हो चुकी है। लगातार एक्यूआई स्तर बढ़ रहा है। तो आइए जानते हैं कि उत्तर भारत में स्थित राज्यों के किन-किन इलाकों में कितना पहुंचा एक्यूआई।
दिल्ली एनसीआर में स्थित आनंद में विहार में 393 तक एक्यूआई आज सुबह आठ बजे तक दर्ज किया गया है। जो बेहद खराब श्रेणी में आता है। आइटीओ में भी स्थिति ठीक नहीं है। यहां पर 378 तक एयर क्वालिटी इंडेक्स पहुंचा। इसके साथ ही आइजीआई एयरपोर्ट पर 349 के पास एक्यूआई दर्ज किया गया है।
उत्तर प्रदेश भी वायु प्रदूषण से अछूता नहीं है। यहा की राजधानी लखनऊ के तालकटोरा में एक्यूआई का स्तर 253 तो लालबाग में 297 दर्ज हुआ है। वहीं ताजगनरी आगरा के मनोहरपुर में 264,शाहजहां गार्डन में 272 तो शास्त्रीपुरम में 250 दर्ज किया गया है।
उधर, राजस्थान में दमघोंटू हवा में लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। राजधानी जयपुर के आदर्श नगर में एक्यूआई 244, शास्त्री नगर में 242 दर्ज हुआ है।PauseUnmuteLoaded: 44.48%Fullscreen
पुरुषों के मुकाबले महिलाओं के साथ र्दुव्यवहार करने में महिलाएं भी पीछे नहीं, पढ़ें हैदराबाद का ताजा मामलायह भी पढ़ें
हरियाणा भी अन्य राज्यों की तरह जहरीली हवा में जीने को मजबूर है। यहां पर स्थित हिसार के अर्बन एस्टेट- II में एक्यूआई 362 रहा वहीं अबाला के पट्टी मेहर में 270 तो बहादुरगढ़ में 349 दर्ज हुआ है।