Jodhpur: जयपुर में हुए T20 मैच के बाद में अब जोधपुर वासियों में भी क्रिकेट मैच को लेकर उत्सुकता बनी हुई है. करीब 35 साल पहले बने जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में अब मैच होने की संभावना बनी है. इससे पहले जोधपुर में दो बार क्रिकेट मैच आयोजित हुए थे. उसके बाद सभी गतिविधियां बंद हो गई थी, लेकिन अब आरसीए चेयरमैन वैभव गहलोत के प्रयास से जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम की काया पलट कर अंतरराष्ट्रीय स्तर के मानकों के अनुरूप बनाने का काम जेडीए को सौंपा है. ऐसे में अब लोगों को लगने लगा है कि जोधपुर में भी बहुत जल्द घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का आयोजन होगा.
आरसीए चेयरमैन बनने के बाद वैभव गहलोत ने जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम (Jodhpur Barkatullah Khan Stadium) को अंतरराष्ट्रीय स्तर के मापदंडों के अनुसार बनाने के लिए मुख्यमंत्री से अतिरिक्त बजट मांगा था और मुख्यमंत्री ने भी अपने गृह नगर में स्टेडियम के सुधार के लिए करोड़ों रुपए आवंटित कर दिए थे, जिसका परिणाम अब देखने को मिल रहा है. जोधपुर का बरकतुल्लाह खान स्टेडियम जो लंबे समय से उपेक्षित था, लेकिन अब जेडीए आयुक्त कमर चौधरी के नेतृत्व में भव्य रूप ले रहा है.
जेडीए आयुक्त कमर चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री और आरसीए चेयरमैन वैभव गहलोत की मनसा अनुरूप स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट हो सके उसी दिशा में मैदान को तैयार किया जा रहा है और नॉर्थ पवेलियन और साउथ पवेलियन को पूरा सुधार दिया गया है. रात्रि कालीन मैच को लेकर भी स्टेडियम में हाई मास्क लाइट लगा दी गई है और उम्मीद है कि जनवरी तक जोधपुर का बरकतुल्लाह खान स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार तैयार हो जाएगा. कमर चौधरी ने बताया कि सन 1999 और 2000 के बाद बीसीसीआई और आईसीसी में स्टेडियम में सुविधाओं को लेकर काफी बदलाव हो गए और अब उन्हीं के मापदंडों के अनुसार जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम को तैयार किया जा रहा है, जहां पहले स्टेडियम में प्रैक्टिस मैच के लिए जगह नहीं थी और पिच भी जगह-जगह से उबड़ खाबड़ और टूटा हुआ था, लेकिन अब जेडीए द्वारा इस स्टेडियम को अंतर्राष्ट्रीय मानक के अनुसार तैयार किया जा रहा है और जनवरी तक इसका कार्य पूरा हो जाएगा और उसके बाद बीसीसीआई द्वारा क्लीयरेंस मिलने की उम्मीद है, जिसके बाद मार्च-अप्रैल में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मैच जोधपुर में आयोजित हो सकेंगे, जिसके लिए जोधपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी पूरी तरह से उसको पूरा करने में लगी हुई है और जनवरी तक काम पूरा होने के बाद मार्च और अप्रैल में यहां पर अंतरराष्ट्रीय मैच होने की संभावना है.
वहीं, आने वाले समय में जोधपुर में मैच को लेकर पर्यटन और होटल टूरिज्म को भी काफी उम्मीद है कि आने वाले समय में अगर जोधपुर में अंतरराष्ट्रीय मैच होंगे तो जोधपुर में पर्यटन को भी काफी बढ़ावा मिलेगा और यहां के लोगों को रोजगार मिलेगा. कांग्रेसी कार्यकर्ता ललित सुराणा ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और आरसीए चेयरमैन वैभव गहलोत के प्रयास से जल्द ही जोधपुर में अंतरराष्ट्रीय स्तर के और आईपीएल टूर्नामेंट होंगे. जिससे जोधपुर के लोगों को रोजगार मिलेगा और जोधपुर का नाम भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आने से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.