जासं। संसू थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक प्रधान शिक्षक समेत तीन लोगों को शराब के नशे में शुक्रवार की देर रात गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय कांटी अवस्थित श्रीपत नगर के प्रधान शिक्षक कुंदन कुमार गोंड, परसौनी गांव निवासी रामायण गौतम व भिलोरवा टोला गांव निवासी राजाराम गुप्ता को शराब के नशे की हालत में गिरफ्तार किया गय । तीनों लोग उत्तर प्रदेश से शराब पीकर बिहार की सीमा में प्रवेश कर रहे थे। मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई है । गिरफ्तार तीनों को न्यायिक हिरासत में बेतिया भेज दिया गया है।
नशा मुक्ति को लेकर स्कूली बच्चों ने निकाली जन जागृति रैली
हरनाटांड़। प्रखंड के हरनाटांड़ स्थित आयुष एकेडमी कोङ्क्षचग संस्थान के छात्र छात्राओं ने शनिवार को नशा मुक्ति अभियान के तहत जन जागृति रैली निकाली। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने शराब से होने वाले नुकसान को लेकर लोगों को जागरूक किया। संस्थान के संचालक महेंद्र कुमार के नेतृत्व में शिक्षक व बच्चे अपने हाथों में तख्तियां लेकर नशे से दूर रहने की सलाह दे रहे थे। नशा मुक्ति को लेकर जागरूकता रैली में बच्चे लोगों से नशापान का त्याग करने की अपील करते रहे। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने ÓÓनशा छोड़ो रिश्ता जोड़ो, पियोगो दारू बच्चे व बीबी लगाएंगे झाड़ूÓÓ सरीखे नारे लगाते रहे। कहा कि नशा से होने वाले नुकसान को गिनाया और नशाखोरी को समाज से जड़ से समाप्त करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इस जन जागृति का मुख्य उद्देश्य बच्चों को नशा मुक्ति को लेकर जागरूक करना था। जिससे कि वह अपने आसपास के लोगों को जागरूक कर सकें।