संसू, श्री माछीवाड़ा साहिब (लुधियाना)। लुधियाना से नवांशहर को जोड़ने वाला पुल लंबे समय से क्षतिग्रस्त है। अब पुल को रिपेयर करने का काम शुरू कर दिया गया। पुल अब एक जनवरी 2022 तक वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहेगा। समराला के विधायक अमरीक सिंह ढिल्लों व नवांशहर के विधायक अंगद सिंह ने संयुक्त तौर पर प्रयास कर पुल की मरम्मत शुरू करवाई।
समराला के विधायक अमरीक सिंह ढिल्लों और नवांशहर के विधायक अंगद सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से लोक निर्माण विभाग (बी एंड आर) को पुल के निर्माण के लिए 20 लाख रुपये की ग्रांट मंजूर कर दी गई है और संबंधित विभाग के अधिकारियों को यह काम जनवरी-2022 के पहले सप्ताह तक मुकम्मल करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंधी पूरी चौकसी यकीनी बनाई जाएगी जिससे यहां होने वाले काम को समय सिर निपटाया जा सके।
विधायकों ने कहा कि पुल से गुजरते राहगीरों व यातायात वाले वाहनों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होने दिया जाएगा और किसी भी दुर्घटना को रोकने के लिए विभाग की तरफ से सभी उपाय किए जाएंगे। इस संबंधी लोक निर्माण विभाग (बीएंडआर) के जूनियर इंजीनियर रमेश कुमार ने बताया कि पुल पर यातायात पर पूर्ण तौर पर पाबंदी रहेगी।
लोगों की बढ़ेगी परेशानी
दरिया सतलुज पर बने राहों-माछीवाड़ा रोड पुल पर मरम्मत कार्य शुरू करने के चलते यहां आवाजाही बंद कर दी गई है। अब जिन लोगों को राहों से माछीवाड़ा साहिब जाना है या वहां से यहां आना है, को बस के जरिये लुधियाना जाकर ही माछीवाड़ा पहुंचना पड़ेगा। इससे लोगों की परेशानियां बढ़ेंगी और समय व पैसे की भी बर्बादी होगी। अब लोगों को मत्तेवाड़ा के रास्ते 30 किलोमीटर लंबा चक्कर लगाकर लुधियाना या माछीवाड़ा साहिब पहुंचना पड़ रहा है।