All for Joomla All for Webmasters
ओडिशा

दूल्हे के घर के सामने चार दिन से धरनेे पर बैठी है दुल्हन: तीन दिन बाद दूल्‍हा मीडिया के सामने आया

bride

ओडिशा के गंजाम जिले के बरहमपुर शहर में पिछले चार दिन से एक नई नवेली दुल्हन खुद को बहु के रूप में स्वीकार करने की मांग करते हुए अपने ससुर घर के सामने धरना पर बैठी है, मगर आज तक उसे ना ही शासन-प्रशासन से और ना ही उसके ससुराल वालों से न्याय मिला है। डिम्पल दास उर्फ तपस्विनी का धरना आज भी जारी है। डिम्पल दास के इस अभिनव प्रयास की चर्चा ना सिर्फ बरहमपुर शहर बल्कि पूरे प्रदेश में होने लगी है। चर्चा के बीच पहली बार डिम्पल के डाक्टर पति सुमित कुमार साहू सामने आया है और उसने डिम्पल को अपनी पत्‍नी के रूप में स्वीकर किया है।

डाक्टर साहू ने कहा है कि डिम्पल के साथ मेरी रजिस्‍टर्ड मैरेज हुई है। हम दोनों बाहर में एक ही साथ रह रहे थे। बाद में घर भी आए और परिवार के साथ एक ही छत के नीचे रहे थे। ढाई महीने बाद डिम्पल ने घर में अशांति फैलाना शुरू किया। इस संदर्भ में कोर्ट में भी मामला चल रहा है। कोर्ट में तलाक के लिए आवेदन करने के साथ ही डिम्पल के नाम पर प्रताड़ित करने का आरोप सुमित ने लगाया है। केवल सुमित ही नहीं डिम्पल को अपनी बहू के रूप में उसके ससुर प्रमोद कुमार साहू ने भी स्वीकार किया है। उन्होंने कहा है कि यदि कोर्ट में मामला चल रहा है, ऐसे में मेरे घर के सामने अशांति ना करने के करने के लिए उन्होंने अनुरोध किया है।

वहीं ब्रह्मानगर स्थित घर के सामने अब भी डिम्पल दास धरना पर बैठी हैं। डिम्पल की एकमात्र जिद है कि पति उन्हें अपने घर में ले चलें। अन्यथा मैं धरने से नहीं हटूंगी। शादी का मेरे पास सभी प्रमाण है। धरने पर बैठी तपस्विनी उर्फ डिम्पल दास के नाम पर 107 दफा में पुलिस ने मामला दर्ज किया है। बरहमपुर के एसपी पिनाक मिश्र ने कहा है कि मामला कोर्ट में विचाराधीन है, ऐसे में हम कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। कोर्ट से जो आदेश मिलेगा उसका अनुपालन किया जाएगा।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top