नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय (एमपीएचसी) ने राज्य में स्थित विभिन्न जिला एवं सत्र न्यायालयों में क्लास 2 और क्लास 3 के कुल 1255 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना 12 नवंबर 2021 को जारी की थी। एमपीएचसी द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज, 30 नवंबर 2021 से शुरू हो गयी है। एक माह तक चलने वाली प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवार 30 दिसंबर 2021 की रात 11.55 बजे तक अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को एमपीएचसी द्वारा निर्धारित 777.02 रुपये का आवेदन शुल्क भी भरना होगा, जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से किया जा सकेगा। हालांकि, मध्य प्रदेश के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 577.02 रुपये ही है।
इन स्टेप में करें आवेदन
मध्य प्रदेश हाई कोर्ट द्वारा आयोजित की जा रही 1255 पदों की भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, mphc.gov.in पर एक्टिव किये गये लिंक या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण करना होगा और फिर अपने पंजीकृत यूजर आइडी व पासवर्ड से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन कर पाएंगे।
आवेदन से पहले जानें योग्यता
मध्य प्रदेश हाई कोर्ट द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार स्टेनो और असिस्टेंट पदों के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से स्नातक डिग्री उत्तीर्ण की हो। साथ ही, उम्मीदवारों के पास पदों के अनुसार निर्धारित शॉर्टहैंड एवं टाइपिंग की स्पीड होनी चाहिए। उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गयी है।