नई दिल्ली, एजेंसियां। देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश के आसार हैं। बारिश के चलते दिल्ली-एनसीआर में ठंड भी बढ़ सकती है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार को एक पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा कि एक दबाव के कारण ओडिशा और आंध्र प्रदेश में 30 नवंबर से 2 दिसंबर तक भारी बारिश होगी। पश्चिमी विक्षोभ के चलते अगले कुछ दिनों में दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश हो सकती है। उत्तराखंड के कई इलाकों में बारिश के साथ ही बर्फबारी के भी आसार हैं। आने वाले दिनों में उत्तर भारत में बारिश के चलते दिल्ली व एनसीआर प्रदूषण का स्तर कम हो सकता है।
आइएमडी के वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण 1 दिसंबर से 2 दिसंबर की रात तक गुजरात, कोंकण और मध्य महाराष्ट्र में भारी बारिश हो सकती है। इस बीच, आइएमडी ने मंगलवार तक तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की भी भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग ने कहा कि मंगलवार के बाद तीव्रता में कमी आएगी।
मौसम विभाग के अनुसार कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली, थूथुकुडी और रामनाथपुरम सहित दक्षिणी जिलों में भारी बारिश होगी। साथ ही चेन्नई और अन्य तटीय जिलों में भी मध्यम बारिश होगी।