इत्र और इतिहास की नगरी कन्नौज और पांडवों की कर्मस्थली फर्रुखाबाद का वैभव अब बड़े पर्दे पर दिखाई देगा। इन दोनों जनपदों के वैभवशाली अतीत को लेकर तीन घंटे की डाक्यूमेंट्री फिल्म बनेगी, जिससे पूरी दुनिया के लोग इन पुरातन नगरों के समृद्धशाली इतिहास से रूबरू होंगे।
सोमवार को पर्यटक आवास गृह में पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी अभिनेता राहुल सिंह परिहार ने दी। उन्होंने बताया कि फिल्म का निर्देशन शिवेंद्र कटियार कर रहे हैं। देश के अन्य भागों के लोग अभी कन्नौज और फर्रुखाबाद को कम ही जानते हैं, जबकि पुरातन काल में दोनों नगर काफी समृद्ध रहे हैं। ऐतिहासिक घटनाओं और इमारतों को लेकर यह तीन घंटे की डाक्यूमेंट्री फिल्म है, जिसमें दोनों नगरों के इतिहास को संकलित किया गया है। फिल्म के जरिए लोगों को पता चलेगा कि दोनों नगर गंगा किनारे बसे हैं और इनका अतीत वैभवशाली रहा है। फिल्म की पटकथा तैयार हो चुकी है और 20-25 दिन में शूटिंंग प्रारंभ हो जाएंगी।
गंगा आरती से होगी शुरूआत, सीएम करेंगे उदघाटन
राहुल सिंह ने बताया कि यह एक धार्मिक और ऐतिहासिक फिल्म है, जिसकी कोई राजनीतिक विचारधारा नहीं है। फिल्म की शुरूआत गंगाआरती से होगी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसका उदघाटन करेंगे। वह इस बारे में जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलकर उदघाटन की तिथि निश्चित करेंगे। इस फिल्म में एंकर की भूमिका में सुप्रसिद्ध् भजन गायक पद्मश्री अनूप जलोटा व फिल्म अभिनेत्री उपासना सिंह होंगी। जब फिल्मांकन में कई अन्य कलाकारों को शामिल किया जाएगा। उनकी टीम एतिहासिक व धार्मिक स्थलों का सर्वे कर रही है।