All for Joomla All for Webmasters
हरियाणा

हरियाणा में सरकारी स्‍कूल के छात्रों के लिए खुशखबरी, नहीं देनी होगी 134-ए की स्क्रीनिंग परीक्षा

admission

कुरुक्षेत्र, जागरण संवाददाता। नियम 134-ए के तहत पांच दिसंबर को जिलेभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होने वाली स्क्रीनिंग परीक्षा में अबकी बार सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी नहीं बैठेंगे। ऐसे में सिर्फ निजी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को नियम 134-ए की परीक्षा देनी होंगी। वहीं सरकारी स्कूल से अपनी पिछली कक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों को प्राप्त अंक के हिसाब से स्कूलों का आवंटन किया जाएगा

खंड शिक्षा अधिकारी थानेसर संतोष शर्मा ने बताया कि अबकी बार शिक्षा विभाग की ओर से पत्र जारी किया गया है कि जिन विद्यार्थियों ने अपनी पिछली कक्षा सरकारी स्कूल से प्राप्त है, उनकी परीक्षा नहीं ली जाएगी। ऐसे विद्यार्थियों को उस कक्षा में प्राप्त अंक के अनुसार स्कूलों का आवंटन किया जाएगा। इसके अलावा 11वीं कक्षा के लिए आवेदन करने वाले किसी भी विद्यार्थी की परीक्षा नहीं ली जाएगी। इन विद्यार्थियों को स्कूलों का आवंटन 10वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के हिसाब से किया जाएगा।

जिले में 2835 विद्यार्थी देंगे परीक्षा

बीईओ थानेसर संतोषा शर्मा ने बताया कि जिलेभर में नियम 134-ए के तहत 2835 परीक्षा देंगे। उन्होंने बताया कि जिले में 6964 रिक्त सीटों पर 3565 ने आवेदन किया था। जिनमें 2886 निजी स्कूलों से और 679 सरकारी स्कूलों से आवेदन प्राप्त हुए। अब सरकारी स्कूल और 11वीं कक्षा के विद्यार्थी परीक्षा नहीं देंगे। ऐसे में निजी स्कूलों से 51 विद्यार्थियों ने 11वीं कक्षा के लिए आवेदन किया था। जिनकी भी परीक्षा नहीं होगी। ऐसे में बचे हुए 2835 विद्यार्थियों की स्क्रीनिंग परीक्षा ली जाएगी।

दोपहर 12 बजे शुरू होंगी स्क्रीनिंग परीक्षा

राजकीय हाई स्कूल सिरसमा के मुख्याध्यापक सुखदेव सिंह ने बताया कि पांच दिसंबर को दोपहर 12 बजे से दोपहर तीन बजे जिलेभर के चयनित परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित होगी। पोर्टल पर केवल पंजीकृत छात्र ही परीक्षा में बैठ सकेंगे। आवेदन पत्र को परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र के रूप में माना जाएगा। इसलिए सभी विद्यार्थी अपना आवेदन पत्र जरूर लाएं। वहीं आवेदन पंजीकरण संख्या ही रोल नंबर होगी।

पांच दिसंबर को नियम 134-ए के तहत स्क्रीनिंग परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिया गया है। अबकी बार सरकारी स्कूलों से पढ़ने वाले बच्चों की परीक्षा नहीं ली जाएगी।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top