अब CNG पर भी महंगाई की मार पड़ी है. IGL ने CNG की कीमतों को बढ़ा दिया है.
CNG Price Hike: अब CNG पर भी महंगाई की मार पड़ी है. IGL ने CNG की कीमतों को बढ़ा दिया है. IGL (Indraprastha Gas Limited) ने तीन राज्यों में ये बढ़ोतरी की है. दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में CNG को महंगा कर दिया गया है. बढ़ी हुई कीमतें आज शनिवार सुबह से लागू होंगी. कीमतें बढ़ाए जाने के बाद इन राज्यों में CNG से चलने वाले वाहनों के किराए में भी बढ़ोतरी हो सकती है. इससे सीधे तौर पर आम लोगों को इसका असर देखने को मिलेगा.
ये हैं नई कीमतें
दिल्ली में CNG की कीमत 53.04 रुपए प्रति किलो हो गई है. गुरुग्राम में 60.40 रुपए प्रति किलो, राजस्थान के रेवाड़ी में 61. 10 रुपए प्रति किलो, हरियाणा के करनाल और कैथल में 59. 30 रुपए प्रति किलो, राजस्थान के अजमेर, पाली और राजसमन्द में CNG की कीमतें 67. 31 प्रति किलो कर दी गई है.
बता दें कि ये पहला मौका नहीं है IGL ने कीमतों में बढ़ोतरी की है. इससे पहले अक्टूबर में सीएनजी की कीमतें बढ़ाई गई थीं. अब एक बार फिर CNG महंगी कर दी गई है. पेट्रोल डीज़ल के दाम पहले से ही आसमान पर है. सिलिंडर भी लगातार महंगा हो रहा है.