All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Cashback on LPG: एलपीजी सिलेंडर पर चाहते हैं कैशबैक, इस ऐप से करें बुकिंग

lpg

Cashback on LPG: पॉकेट्स ऐप के जरिए 200 रुपये या इससे ज्यादा का बिल पेमेंट करने पर 10 फीसदी तक कैशबैक मिलेगा. कस्टमर्स को इस ऑफर के लिए किसी प्रोमोकोड का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है.

Cashback on LPG: बढ़ती महंगाई से आम लोग परेशान हैं. अधिकांश चीजों के साथ रसोई गैस के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं. इसी बीच कस्टमर्स के लिए एक राहत भरी खबर है. 14.2 किलो गैस के सिलेंडर पर आपको फिक्स्ड कैशबैक (Cashback on LPG) मिल सकता है. दरअसल पॉकेट्स ऐप के जरिए गैस सिलेंडर बुक करने पर कस्टमर्स 10 फीसदी तक कैशबैक पा सकते हैं. खास बात ये है कि यह ऐप आईसीआईसीआई बैंक द्वारा संचालित (powered by ICICI Bank) है. 

Read more:इंडिया पोस्‍ट पेमेंट्स बैंक के मोबाइल बैंकिंग ऐप से फटाफट बुक करें LPG सिलेंडर, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस

10 फीसदी तक कैशबैक
अगर आप पॉकेट्स ऐप के जरिए 200 रुपये या इससे ज्यादा का बिल पेमेंट करते हैं तो आपको 10 फीसदी तक कैशबैक (Cashback on LPG) मिलेगा. कस्टमर्स को इस ऑफर के लिए किसी प्रोमोकोड का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है. लेकिन ध्यान रहे ये ऑफर महीने में सिर्फ 3 बिल पेमेंट पर ही वैलिड होगा. कंपनी के नियम के मुताबिक एक घंटे में सिर्फ 50 यूजर्स ही इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि आप बिल पेमेंट पर एक घंटे में 1 रिवॉर्ड/कैशबैक और एक महीने में 3 रिवॉर्ड/कैशबैक जीत सकते हैं.

Read more:LPG Subsidy: रसोई गैस सिलेंडर पर मिल रही है सब्सिडी, चेक करें अकाउंट बैलेंस- ये है पूरा प्रोसेस

इस तरह एलपीजी सिलेंडर बुक करते समय पा सकते हैं कैशबैक
– अपना पॉकेट्स वॉलेट ऐप खोलें.
– रिचार्ज और पे बिल सेक्शन में पे बिल्स पर जाएं.
– अब More in Choose Billers के ऑप्शन पर टैप करें.
– इसके बाद आपको एलपीजी का ऑप्शन दिखाई देगा.
– सर्विस प्रोवाइडर को सलेक्ट करें और अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें.
– अब सिस्टम आपको बुकिंग राशि की जानकारी सिस्टम देगा.
– बुकिंग राशि का पेमेंट करें.
– ट्रांजेक्शन के बाद 10 प्रतिशत की दर से आपको अधिकतम 50 रुपये कैशबैक के साथ रिवॉर्ड मिलेगा. कैशबैक अमाउंट आपके पॉकेट वॉलेट को खोलते ही क्रेडिट हो जाएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top