All for Joomla All for Webmasters
समाचार

CDS रावत का हेलीकॉप्टर क्रैश LTTE-ISI की साजिश! रिटायर्ड ब्रिगेडियर ने जताया शक

रिटायर्ड ब्रिगेडियर सुधीर सावंत ने शक जाहिर किया है कि यह महज एक हादसा नहीं बल्कि बड़ी साजिश का नतीजा भी हो सकता है. उन्होंने इसके पीछे LTTE और ISI का हाथ होने का शक जाहिर किया है.

नई दिल्ली: हेलीकॉप्टर क्रैश में सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) के निधन के बाद पूरे देश में शोक की लहर है. इस हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में CCS की महत्वपूर्व बैठक हुई तो वायुसेना ने अपने स्तर पर जांच के आदेश दे दिये हैं. इस दुखद हादसे में जनरल रावत की पत्नी मधुलिका रावत और अन्य 11 सैन्यकर्मियों की मौत हुई है. इस हादसे को लेकर सेना के रिटायर्ड ब्रिगेडियर सुधीर सावंत ने किसी साजिश का शक जाहिर किया है.

हेलीकॉप्टर क्रैश साजिश या हादसा?

रिटायर्ड ब्रिगेडियर सुधीर सावंत ने शक जाहिर किया है कि यह महज एक हादसा नहीं बल्कि बड़ी साजिश का नतीजा भी हो सकता है. पूर्व ब्रिगेडियर का कहना है कि ‘एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर कुन्नूर के काटेरी इलाके में क्रैश हुआ है. इस इलका में लिट्टे (LTTE) सक्रिय रहता है. यहां के लोगों का भी LTTE को भरपूर समर्थन रहा है. ऐसे में पूरी आशंका है कि CDS का हेलीकॉप्टर क्रैश एक साजिश के तहत किया गया हमला हो, जिसमें LTTE के स्लीपर सेल शामिल हों. अगर ये हमला हुआ तो इसमें ISI का भी LTTE को समर्थन और सहयोग हो सकता है.’ पूर्व ब्रिगेडियर ने घटना की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) से कराने की मांग की है.

हेलीकॉप्टर क्रैश की संभावित वजहें

ब्रिगेडियर सावंत ने कहा है कि कोई भी प्लेन या हेलीकॉप्टर क्रैश होने के पीछे 3 वजह होती हैं. टेक्निकल फॉल्ट, पायलट एरर और बम प्लांट करके ब्लास्ट. टेक्निकल फॉल्ट या पायलट एरर के केस में पायलट मदद की मांग करता है. पायलट की एयर कंट्रोल से बात होती है और ये बातचीत ब्लैक बॉक्स में रिकॉर्ड हो जाती है. 

ब्लैक बॉक्स से खुलेगा राज?

जनरल रावत के हेलीकॉप्टर का ब्लैक बॉक्स मिल गया है. इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि जब हेलीकॉप्टर के ब्लैक बॉक्स की जांच की जाएगी तब हादसे की वजहों का खुलासा हो सकता है. यह भी पता चल सकेगा कि क्या हेलीकॉप्टर में कोई तकनीकी खराबी आई थी या यह कोई साजिश थी. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top