How to Become Crorepati: आज हम आपको करोड़पति बनने का आइडिया बताने जा रहे हैं. आपका करोड़पति बनने का सपना म्यूचुअल फंड में SIP के जरिए निवेश से पूरा हो सकता है. इसके लिए अगर आप रोज सिर्फ 20 रुपये की बचत करते हैं तो रिटायरमेंट के समय तक आराम से करोड़पति बन सकते हैं.
नई दिल्ली: How to Become Crorepati: हर किसी का सपना होता है कि वो अमीर बने. हर कोई चाहता है कि उसका बैंक अकाउंट में करोड़ों रुपये रहे. लेकिन, मिडिल क्लास आदमी के लिए इतनी रकम जोड़ना आसान नहीं है. इसकी वजह ये है कि सीमित आमदनी और खर्चों के चलते ज्यादा बचत नहीं हो पाती है.
आज हम आपको करोड़पति बनने का आइडिया बताने जा रहे हैं. आपका करोड़पति बनने का सपना म्यूचुअल फंड में SIP के जरिए निवेश से पूरा हो सकता है. इसके लिए अगर आप रोज सिर्फ 20 रुपये की बचत करते हैं तो रिटायरमेंट के समय तक आराम से करोड़पति बन सकते हैं.
कब तक करना होगा निवेश
आप हर रोज सिर्फ 20 रुपये जोड़कर करोड़पति (Crorepati) बन सकते हैं. इस खास सेविंग्स में आप हर दिन 20 रुपये निवेश कर 10 करोड़ रुपये जुटा सकते हैं. लेकिन, इसके लिए आपको निवेश की सही प्लानिंग की जरूरत है. आइए अब जानते हैं कि आप कैसे बस हर दिन 20 रुपये बचाकर करोड़पति बन सकते हैं.
म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) के बारे में सभी जानते हैं. इसमें हर महीने निवेश की सुविधा मिलती है. आप सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिये हर महीने म्यूचुअल फंड में कम से कम 500 रुपये निवेश कर सकते हैं. इसमें आपको आसानी से कारोड़प बनने का मौका मिलेगा. म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) ने लोगों को 25 वर्षों में जबरदस्त रिटर्न दिया है.
SIP बनाएगा करोड़पति
अगर आप 20 साल की उम्र से हर रोज 20 रुपये बचाता है तो महीने भर ये राशि 600 रुपये हो जाएगी. यानी आप हर महीने 600 रुपये जमा कर उस राशि को म्यूचुअल फंड में SIP करें. इस निवेश को आपको 40 साल तक जारी रखना होगा. यानी 40 साल तक (480 महीने) हर महीने आपको 600 रुपये निवेश करना होगा.
इस निवेश पर आपको 15 फीसदी सालाना रिटर्न मिलेगा. इस हिसाब से 40 साल के बाद आपको कुल 1.88 करोड़ रुपये मिलेगा. इस 40 साल के दौरान आपको सिर्फ 2,88,00 रुपये निवेश करना होगा. इसके बाद, 600 रुपये महीने की SIP पर अगर आपको 20 फीसदी का रिटर्न मिलता है तो 40 साल के बाद कुल 10.21 करोड़ रुपये जमा हो जाएंगे.
12% रिटर्न पर कितना होगा फंड?
इसके अलावा अगर आप 20 साल की उम्र में हर रोज 30 रुपये बचते हैं तो हर महीने के 900 रुपये हो जाएंगे. इसे आप SIP के जरिए किसी भी डायवर्सिफाइड म्यूचुअल फंड में निवेश करता है तो इस निवेश पर 40 साल के बाद महज सालाना 12 % रिटर्न के हिसाब से 1.07 करोड़ रुपये मिलेगा. इस दौरान 4,32,000 रुपये का निवेश करना होगा.
दरअसल, लॉन्ग टर्म निवेश में कंपाउंडिंग यानी चक्रवृद्धि ब्याज छोटे निवेश को मोटे फंड के रूप में खड़ा कर देता है. हालांकि, एक बात ध्यान रखें कि म्यूचुअल फंड के पहले एक बार मार्केट सलाहकार की मदद जरूर लें.