All for Joomla All for Webmasters
झारखण्ड

झारखंड: आज से चलेगा कोविड टीकाकरण महाभियान, जिले से लेकर प्रखंड स्तर तक बनेगा वैक्सिनेशन कंट्रोल रूम

vaccine

राज्य में टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने को लेकर गुरुवार से कोविड टीका महाभियान चलाया जाएगा। यह महाभियान 14 दिसंबर से शुरू होकर 15 जनवरी तक चलेगा। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने राज्य के सभी उपायुक्तों को इस बाबत कार्ययोजना भेजते हुए सफल संचालन का निर्देश जारी किया है। जिसमें सभी उपायुक्तों से उन्होंने कहा है कि अपेक्षा है कि 15 जनवरी तक अपने-अपने जिले में पहली व दूसरी डोज की योजनाबद्ध तरीके से एक सुनियोजित रणनीति अपनाते हुए शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करेंगे। 

राज्य स्तरीय कोविड टीकाकरण कंट्रोल रूम के द्वारा महाभियान की हर दिन समीक्षा की जाएगी। अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि मुख्यमंत्री ने 26 जनवरी तक राज्य में शत प्रतिशत टीकाकरण संपन्न करने का निर्देश दिया है। ताकि, गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री के द्वारा इस आशय की घोषणा की जा सके। 

अपर मुख्य सचिव ने इसके लिए लक्ष्य तय करते हुए पंचायत और गांव स्तर तक में पर्याप्त संख्या में टीकाकरण केंद्र बनाकर वहां समुचित संख्या में कर्मियों की तैनाती का निर्देश दिया है। साथ ही दूरस्थ दुर्गम क्षेत्रों में मोबाईल वैक्सिनेशन वैन के साथ साथ 73 टीका एक्सप्रेस और 20 टीका बाइक का भरपूर उपयोग करने की हिदायत दी है। 

महाभियान में सहिया, सहिया साथी, वीएलडब्ल्यू, एमपीडब्ल्यू, पंचायत सेवक, चौकीदार आदि कर्मियों का सहयोग लेने को कहा है। हर घर के हर व्यक्ति तक टीका की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए गांवों में टीका सभा आयोजित कर उन्हें जागरूक करने का निर्देश दिया है।

राज्य से लेकर प्रखंड स्तर तक वैक्सिनेशन टास्क फोर्स

अपर मुख्य सचिव ने महा अभियान को सफल बनाने के लिए जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक में कोविड वैक्सिनेशन कंट्रोल रूम बनाकर मॉनिटरिंग की हिदायत दी है। जिला टीकाकरण नियंत्रण कक्ष (डीवीसीआर) के प्रमुख एडिशनल कलेक्टर होंगे वहीं प्रखंड टीकाकरण नियंत्रण कक्ष (बीवीसीआर) के प्रमुख बीडीओ होंगे। 

बीवीसीआर प्रतिदिन अपनी रिपोर्ट डीवीसीआर को देंगे। जबकि, सभी डीवीसीआर हर दिन 9:30 तक अपनी रिपोर्ट स्टेट कंट्रोल रूम को भेजेंगे जहां प्रतिदिन उसकी समीक्षा होगी। प्रखंडवार टीकाकरण की साप्ताहिक समीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रखंड का सर्टिफिकेट ऑफ एप्रिसिएशन से सम्मानित किया जाएगा।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top