All for Joomla All for Webmasters
वित्त

Kisan Vikas Patra में निवेश करने पर पैसा होता है डबल, मिलते हैं कई फायदे, यहां समझें पूरी डिटेल्स

Kisan Vikas Patra: देशभर में भारतीय डाक के करीब 1.5 लाख से ज्यादा पोस्ट ऑफिस में किसान विकास पत्र में निवेश करने की सुविधा उपलब्ध है.

Kisan Vikas Patra: पोस्ट ऑफिस में छोटी बचत (Post Office Saving Schemes) की कई स्कीम हैं. भारत सरकार की इन स्कीम में एक खास स्कीम है किसान विकास पत्र (KVP). आप पोस्ट ऑफिस में इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं. इसमें आपको एफडी से ज्यादा ब्याज भी मिलेगा. साथ ही आपका पैसा भी 124 महीने में दोगुना हो जाता है. पोस्ट ऑफिस में किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) में निवेश पर चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है. भारतीय डाक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, देशभर में भारतीय डाक के करीब 1.5 लाख से ज्यादा पोस्ट ऑफिस में किसान विकास पत्र में निवेश करने की सुविधा उपलब्ध है.

1000 रुपये से निवेश की शुरुआत
आप किसान विकास पत्र में महज 1000 रुपये से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. इसमें निवेश की कोई अधिकतम सीमा तय नहीं है. यह अकाउंट आप व्यक्तिगत तौर पर खोल सकते हैं. चाहें तो नाबालिग के नाम पर भी खोल सकते हैं. दो वयस्क भी मिलकर ज्वाइंट अकाउंट खोल सकते हैं. किसान विकास पत्र देशभर में किसी भी पोस्ट ऑफिस से खरीदा जा सकता है. इसमें नॉमिनी की भी सुविधा मिलती है. आप चाहें तो एक पोस्ट ऑफिस की ब्रांच से दूसरे ब्रांच में अपना अकाउंट ट्रांसफर भी कर सकते हैं. यहां तक कि केवीपी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को भी ट्रांसफर किया जा सकता है.

कब कर सकते हैं एनकैश
किसान विकास पत्र की मेच्योरिटी (लॉक-इन) केवीपी सर्टिफिकेट जारी करने की तारीख से 30 महीने यानी ढाई साल के बाद एन कैश किया जा सकता है. किसान विकास पत्र में निवेश पर आपको टैक्स छूट का बेनिफिट भी मिलता है. इसमें इनकम टैक्स कानून की धारा 80 सी के तहत इनकम टैक्स छूट ले सकते हैं.

अप्लाई करने से पहले ये डॉक्यूमेंट रखें तैयार
अगर आप पोस्ट ऑफिस के किसान विकास पत्र स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले आपको आधार कार्ड, रेसिडेंशियल प्रूफ, 
केवीपी एप्लीकेशन फॉर्म, आयु प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ और मोबाइल नंबर तैयार रखें. सरकार की तरफ से किसान विकास पत्र पोस्ट ऑफिस द्वारा उपलब्ध करवाया जाता है. केवीपी सर्टिफिकेट कैश, चेक, पे ऑर्डर या डिमांड ड्राफ्ट के जरिये खरीद सकते हैं. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top