All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

Indian Railways: यूपी में एक से 10 जनवरी तक कैंसिल रहेंगी ये ट्रेनें, यहां देखिए पूरी लिस्ट

Indian Railways: ट्रेन नंबर 04193 पं. दीन दयाल उपाध्याय-प्रयागराज और 04194 प्रयागराज-पं. दीन दयाल उपाध्याय से 1 जनवरी 2021 से 10 जनवरी तक कैंसिल रहेंगी. वहीं कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. नॉन इंटरलॉकिंग की वजह से रेलवे ने ये फैसला किया है.

Indian Railways: जनवरी में रेल यात्रियों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. उत्तर मध्य रेलवे ने यूपी से रवाना होने वाली कुछ ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है, वहीं कुछ के रूट में बदलाव किया गया है. दरअसल उत्तर प्रदेश के नैनी-छिवकी के बीच तीसरी लाइन का काम चल रहा है. नैनी रेलवे स्टेशन पर हो रहे नॉन इंटरलॉकिंग की वजह से लगभग डेढ़ दर्जन ट्रेनों कैंसिल कर दी गई हैं.

वहीं कुछ ट्रेनों का स्टेशन पर स्टॉपेज का समय भी बढ़ा दिया गया है. गाड़ी नंबर 04193 पं. दीन दयाल उपाध्याय-प्रयागराज और 04194 प्रयागराज-पं. दीन दयाल उपाध्याय एक जनवरी 2021 से 10 जनवरी तक कैंसिल रहेंगी

ये ट्रेनें की गई हैं कैंसिल
ट्रेन नंबर 14111 झांसी-प्रयागराज और 14112 प्रयागराज-झांसी 9 जनवरी से 10 जनवरी तक कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 11118 प्रयागराज छिवकी- इटारसी 2 से 11 जनवरी तक कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 11117 इटारसी-प्रयागराज छिवकी 1 जनवरी से 10 जनवरी तक कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 12396 अजमेर-राजेंद्र नगर टर्मिनल 7 जनवरी को कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 12395 राजेंद्र नगर टर्मिनल-अजमेर 5 जनवरी को कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 22806 आनंद विहार-भुवनेश्वर 3 जनवरी से 10 जनवरी तक कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 22805 भुवनेश्वर- आनंद विहार 1 जनवरी से 8 जनवरी तक कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 09447 अहमदाबाद- पटना 5 जनवरी को कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 09448 पटना-अहमदाबाद 7 जनवरी को कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 09065 सूरत-छपरा 3 जनवरी को, 09066 छपरा-सूरत पांच जनवरी को कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 06509 बेंगलुरु सिटी-दानापुर 3 जनवरी को, 06510 दानापुर-बेंगलुरु सिटी 5 जनवरी को कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 01665 राम कमलापति-अगरतला 6 जनवरी को और 01666 अगरतला-रानी कमलापति 9 जनवरी को कैंसिल रहेगी.

इन ट्रेनों का बदला गया रूट
ट्रेन नंबर 11071 लोकमान्य तिलक-वाराणसी 1 जनवरी को 90 मिनट, 4  जनवरी को 45 मिनट, 18610 लोकमान्य तिलक-रांची 31 दिसंबर को 90 मिनट मानिकपुर से नैनी के बीच रुकेगी.
इसी तरह 12307 हावड़ा-जोधपुर 9 जनवरी को अपने परिवर्तित रूट प्रयागराज, छिवकी, मानिकपुर, झांसी, आगरा, कैंट से अछनेरा जाएगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top