SBI 3-in-1 account: स्टेट बैंक ने अपने कस्टमर्स को 3-in-1 अकाउंट की सुविधा दी है. जो सेविंग अकाउंट, डीमैट अकाउंट और ट्रेडिंग खाते को जोड़ता है. एसबीआई ने कहा कि कस्टमर्स ई-मार्जिन सुविधा के साथ अकाउंट खोल सकते हैं.
SBI 3-in-1 account: पब्लिक सेक्टर के सबसे बड़े बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने कस्टमर्स के लिए खास एलान किया है. एसबीआई ने 3-in-1 अकाउंट की शुरुआत की है. जिसमें एक सामान्य बैंक अकाउंट, डीमैट और ऑनलाइन ट्रेडिंग अकाउंट तीनों के बेनिफिट्स लिए जा सकते हैं. इस नई बैंकिग फैसिलिटी में कस्टमर्स आसान और पेपरलेस ट्रेडिंग कर सकते हैं.
एक अकाउंट, तीन सुविधा
इस अकाउंट का इस्तेमाल करके कस्टमर्स स्टॉक मार्केट में निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. इसमें उन्हें नए बैंक अकाउंट की सुविधा के साथ, डीमैट और ट्रेडिंग का भी फायदा मिलेगा. शेयर बाजारों में निवेश शुरू करने के लिए डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट होना जरूरी है. इस 3-in-1 में अकाउंट खोलने वाले कस्टमर्स इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) में निवेश कर लिस्टिंग से फायदा (listing gains) उठा सकते हैं. एसबीआई ने कहा कि कस्टमर्स ई-मार्जिन सुविधा के साथ ये 3-in-1 खाता खोल सकते हैं.
स्टेट बैंक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर अपनी नई बैंकिंग सुविधा के बारे में जानकारी दी. इसमें कहा गया है कि “3-इन-1 की शक्ति का अनुभव करें! एक ऐसा खाता जो आपको एक सरल और पेपरलेस ट्रेडिंग अनुभव प्रदान करने के लिए बचत खाते, डीमैट खाते और ट्रेडिंग खाते को जोड़ता है.”
Read more:बेकार पड़े बैंक अकाउंट को तुरंत कराएं बंद, नहीं तो होगा ये नुकसान
जरूरी डॉक्यूमेंट्स
अगर आप एसबीआई का 3-in-1 अकाउंट खोलना चाहते हैं तो आपके पास कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स होने चाहिए.
1. पैन कार्ड या फॉर्म 60 (PAN or Form 60)
2. फोटोग्राफ
3. एड्रेस प्रूफ के लिए वैलिड डॉक्यूमेंट्स जैसे- पासपोर्ट, आधार, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, मनरेगा द्वारा जारी जॉब कार्ड या राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर द्वारा जारी पत्र जिसमें नाम और पते का डिटेल हो.
SB डीमैट और ट्रेडिंग के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
– पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ (एक)
– पैन कार्ड की कॉपी
– आधार कार्ड की कॉपी
– एक कैसिंल चेक या लेटेस्ट बैंक स्टेटमेंट
क्या है ई-मार्जिन फैसिलिटी
ई-मार्जिन फैसिलिटी के तहत, कोई भी कम से कम 25 प्रतिशत मार्जिन के साथ ट्रेड कर सकता है. वहीं जरूरी मार्जिन प्राप्त करने के लिए कैश या कोलैटरल का इस्तेमाल करके 30 दिनों तक की स्थिति को आगे बढ़ा सकता है.
ऐसे उठाएं फायदा
इस खाते का फायदा उठाने के लिए कस्टमर्स को कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
स्टेप 1: एसबीआई सिक्योरिटीज वेब प्लेटफॉर्म के जरिए ट्रेडिंग अकाउंट में लॉगिन करें.
स्टेप 2: ऑर्डर प्लेसमेंट (खरीदें / बेचें) मेनू पर जाएं.
स्टेप 3: ऑर्डर देते समय प्रोडक्ट टाइप को ई-मार्जिन के रूप में चुनें.
ज्यादा जानकारी के लिए आप SBI की आधिकारिक वेबसाइट bank.sbi पर लॉगिन कर सकते हैं.